Connect with us

उत्तराखंड

हल्दूचौड़ (नैनीताल) समाजसेवी शुभम अंडोला की पहल पर कैंसर पीड़ित युवक की मदद को आगे आए लोग, आप भी कर सकते हैं सहयोग

हल्दूचौड़। समाजसेवी शुभम अंडोला की पहल पर कैंसर पीड़ित युवक की मदद को आगे आए लोग, आप भी कर सकते हैं सहयोग

सोशल मीडिया पर एक पिता की मार्मिक पोस्ट देखकर हल्दुचौड़ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं हीरा एन्ड टीआर सप्लायर फर्म के स्वामी शुभम अंडोला ने 11000 रुपये की मदद की और अपने फेसबुक पेज भी पोस्ट करके लोगों से मदद करने की अपील की है। दरअसल नैनीताल जनपद के कालाआगर गांव के निवासी भीम सिंह मेवाड़ी के 21 वर्षीय पुत्र कुबेर सिंह रक्त कैंसर और ल्यूकेमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है जिसका इलाज ऋषिकेश स्थित एम्स हॉस्पिटल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Congress Breaking: लालकुआं नगर पंचायत सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अस्मिता मिश्रा ने किया नामांकन, ये रहे मौजूद, देखें रिपोर्ट और इंटरव्यू

उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई है और लिखा है कि इलाज में अभी तक की पूरी जमा पूंजी लग चुकी है और अभी भी उपचार के लिए पांच लाख रुपये की आवश्यकता है जिसे परिवार के लिए जुटा पाना बहुत मुश्किल हो गया है। उन्होंने निवेदन करते हुए कहा है कि लोगों के सहयोग से उनके बेटे की जान बच सकती है और नया जीवनदान मिल सकता है।

इसके बाद शुभम अंडोला ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से एक पहल शुरू की और तब से लेकर अभी तक कई लोगों ने पीड़ित परिवार की मदद की है और सहयोग के लिए आगे आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan Breaking: नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर 7 और सभी वार्डों पर इतने सभासद प्रत्याशी मैदान में, देखें लिस्ट

पीड़ित परिवार को सहयोग करने वाले लोगों में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता व हीरा एन्ड टी आर सप्लायर फर्म के स्वामी शुभम अंडोला (₹11 हजार रुपये), लक्षमण तिवारी (₹5000), लाखन सिंह मेहता (₹1100), चेतना सांगुड़ी (₹1100), रेनबो फोटो स्टूडियो (₹501), स्वाति शर्मा (₹501) राजू पांडे (₹501) नवनीत मनराल (₹501) सोनू पांडे (₹101) बिशन बोरा (₹100), पंकज सुयाल (₹251), सोनू चंदोला (₹501), योगिता पलड़िया (₹100), शाहरुख (₹551), आसिम खान (₹251), नवीन देवराड़ी (₹201), रीवा शर्मा (₹501), योगिता बनोला (₹151), लक्की टेलीकॉम हल्दूचौड़ (₹501), हेम दुम्का ट्रेडर्स (₹500), चंदन पाण्डे (₹100), सुभाष नेगी (₹100), राहुल प्रजापति (₹200), नेहा ठाकुर (₹1100), ललित पाण्डे (₹200), मोटाहल्दू के गगन जोशी ने अपने चैनल के माध्यम से (₹2100) सहित तमाम सहयोगकर्ता शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan News: कांग्रेस प्रत्याशी को कहीं भारी न पड़ जाए कार्यकर्ताओं की अनदेखी, यही हाल भाजपा का, देखें रिपोर्ट:-

पीड़ित परिवार की बैंक डिटेल एवं गूगल पे नंबर ये है:-

G-pay- 7535916965 (कुबेर सिंह)

बैंक खाता:- ( बैंक ऑफ़ बड़ौदा) 43310100005953

IFSC- BARB0KHANSU

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823