उत्तराखंड
यहां विवाद निपटाने गई पुलिस को ही पीट दिया, दरोगा जी भी हुए घायल, जानें क्या है पूरा मामला
डायल 112 पर मिली सूचना के बाद पारिवारिक विवाद निपटाने पहुंची पुलिस को ही लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने पीट दिया जिसमें एक दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल मामला उधम सिंह नगर जनपद के थाना नानकमत्ता के अंतर्गत ग्राम-पीपलगोला बरकीडंडी का है जहां एक व्यक्ति अपने ही घर में पत्नी से मारपीट कर रहा था। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को डायल 112 के माध्यम से दे दी, सूचना मिलते ही दरोगा जगत सिंह भंडारी कांस्टेबल दिनेशचंद्र के साथ मौके पर पहुंचे जहां एकत्र भीड़ को हटाते हुए उन्होंने अपने ही घर में हंगामा कर रहे जसपाल सिंह को बमुश्किल पकड़ा उसे जैसे ही उसे थाने ले जाने लगे मौके पर मौके पर मौजूद जसपाल के परिवार के अन्य लोग पुलिस पर ही हमलावर हो गए और उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें दरोगा जगत सिंह भंडारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
आरोपितों के हमले से उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई एवं हमलावर मौके से फरार हो गए चोटिल दरोगा को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। दरोगा जगत सिंह भंडारी की तहरीर पर नानकमत्ता थाने में जसपाल सिंह एवं उसके भतीजे के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इधर एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन करते हुए तत्काल कार्यवाही की एवं दबिश देकर हमला करने वाले दोनों भतीजे को गिरफ्तार कर लिया मगर जसपाल सिंह अभी भी फरार है। थानाध्यक्ष योगेश कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस दबिश दे रही है और जल्द ही जसपाल को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।