उत्तराखंड
(बिन्दुखत्ता) सर्व श्रमिक निर्माण कर्मकार संगठन एवं श्रम विभाग के संयुक्त प्रयासों से शिविर का हुआ आयोजन
लालकुआं
रिपोर्टर- धर्मेन्द्र आर्य
बिंदुखत्ता के अंबेडकर पार्क में श्रम विभाग द्वारा सर्व श्रमिक कर्मकार श्रमिक संगठन के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया जिसमें असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के ई-कार्ड निशुल्क रूप से बनाए गए। इस दौरान यहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रमिकों ने ई-कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया।
इस दौरान शिविर में पहुंची श्रम विभाग की अधिकारी मीनाक्षी कांडपाल ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जिन्हें ईपीएफ और ईएसआई की सुविधा नहीं मिलती है उनके लिए यहां शिविर का आयोजन किया गया है ताकि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ई-कार्ड बनाकर उन्हें सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। वहीं सर्व श्रमिक कर्मकार संगठन के अध्यक्ष उमेद राम ने कहा कि आज बिंदुखत्ता क्षेत्र में श्रम विभाग के सौजन्य से शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों ने अपना ऑनलाइन आवेदन किया है।
उन्होंने कहा कि उनके संगठन के माध्यम से श्रम विभाग का सहयोग लिया जा रहा है ताकि सभी श्रमिकों के ई-कार्ड बन सके। उन्होंने बताया कि जल्द ही लालकुआं में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा।