उत्तराखंड
पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार” किच्छा निवासी है तीनों आरोपी तस्कर।
मुकेश कुमार
लालकुआ कोतवाली पुलिस ने निकटवर्ती सुभाष नगर पुलिस चेकपोस्ट से 83.57 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्मैक को उत्तर प्रदेश से लेकर आ रहे थे और उन्होंने इसे लालकुआ के ग्रामीण क्षेत्रों में बेचना था पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।
इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देशन में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली तीन युवक उत्तर प्रदेश से स्मैक की तस्करी कर ला रहे हैं इसके बाद सहायक पुलिस अधिक्षक सर्वेश पावर कि अगुवाई में कोतवाल संजय कुमार ने निकटवर्ती क्षेत्र सुभाष नगर स्थित पुलिस चेकपोस्ट के पास पुलिस टीम के साथ मिलकर वाहनों की चेकिंग की तभी किच्छा की तरफ से मुखबिर द्वारा बताई गई बाइक पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। इसके बाद तीनों युवकों को रोका गया तो आरोपियों तलाशी में उनके पास से 83.57 ग्राम स्मैक बरामद हुई पकड़े गए तीनों आरोपियों ने अपने नाम जावेद कुरैशी, उबेश कुरैशी, इमरान कुरैशी निवासी किच्छा जिला ऊधमसिंहनगर बताया है तीनों आरोपी किच्छा निवासी है जिनके पास से पुलिस ने 83.57 ग्राम स्मैक बरामद कि इधर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेजा गया है।
इधर पुलिस टीम में सहायक पुलिस अधीक्षक सर्वेश पवार,कोतवाल संजय कुमार, बरिष्ठ उपनिरीक्षक हरीश पुरी, एसओजी कुंदन ,कोस्टेबल महावीर प्रसाद, दयाल नाथ मौजूद थे।