उत्तराखंड
पुलिस कप्तान ने इंस्पेक्टर से लेकर एसएसआई और दरोगाओं के किए बंपर ट्रांसफर
हरिद्वार जिले के पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने 11 एसएसआई और 25 दरोगाओं के साथ ही 8 निरीक्षकों को भी इधर-उधर किया है. गंगनहर, भगवानपुर समेत कई कोतवालियों में एसएसआई बदले गए हैं. झबरेड़ा व कनखल थाने में इंस्पेक्टर की तैनाती के चलते एसएसआई तैनात नहीं किए गए हैं. पथरी व कलियर थाने में पहली बार एसएसआई को तैनाती दी गई है. खास बात ये है कि कई दारोगाओं को पहली बार चार्ज मिला है.
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जनपद में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. जनपद में 11 एसएसआई और 25 दरोगाओं के साथ ही 8 निरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया है. जिसमे रितेश शाह को हरिद्वार कोतवाली प्रभारी और मनोज नौटियाल को पथरी थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अमरजीत सिंह को रोशनाबाद पुलिस लाइन से ट्रांसफर कर गंगनहर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया.

ट्रांसफर लिस्ट में 8 निरीक्षक, 11 एसएसआई और 25 दरोगाओं के नाम शामिल हैं. कई दरोगाओं को चौकियों में तैनाती रहने के चलते एसएसआई पद पर प्रमोशन मिला है. वहीं पुलिस लाइन में तैनात धर्मेंद्र राठी को भगवानपुर थाने का एसएसआई बनाया गया. इसके अलावा संजीत कंडारी को खड़खड़ी चौकी से हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी बनाया गया है.
हरिद्वार कोतवाली में तैनात सतेंद्र भंडारी को खड़खड़ी चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई. इसके अलावा लक्सर मेन बाजार चौकी प्रभारी नवीन चौहान को भिक्कमपुर चौकी प्रभारी और हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी प्रदीप चौहान को एसआईएस शाखा में नवीन तैनाती मिली है. लंबे समय बाद पुलिस कप्तान ने जनपद में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए हैं.


