उत्तराखंड
कप्तान के आदेश के बाद सड़क पर दौड़ी कोतवाली पुलिस ” चलाया ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान।
(मुकेश कुमार )-
लालकुआ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देश पर लालकुआ कोतवाली पुलिस ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग के दौरान पुलिस ने लगभग आधा दर्जन वाहनों के कोर्ट चालान कर तथा अन्य वाहनों से नगद 4 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया है।
बताते चले कि लालकुआं क्षेत्र में ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कल कोतवाली में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी से की शिकायत बावजूद ओवरलोड वाहन बैखौफ होकर दौड़ रहे वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन करते हुए कोतवाली पुलिस ने देर शाम पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया चैकिंग के दौरान पुलिस ने लगभग आधा दर्जन वाहनों के कोर्ट चालान कर तथा अन्य वाहनों से नगद 4 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया है। वाहन चेकिंग अभियान से ओवरलोड वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है ओवरलोड वाहनों के चलने से क्षेत्र में आए दिन हादसे हो रहे है हादसों में कई लोगो कि जाने भी जा चुके हैं।
इधर कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान लगभग आधा दर्जन वाहनों से कोर्ट चालान कर अन्य वाहनों से नगद जुर्माना वसूल किया है उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है तथा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी तथा जो भी वाहन ओवरलोड में पाया जाता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।