Connect with us

उत्तराखंड

हल्द्वानी के टीपी नगर और मुखानी में हुई चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा, लाखों के जेवरात और दो बाइक भी बरामद

हल्द्वानी शहर के टी०पी० नगर और मुखानी में घटित चोरियों का खुलासा, घटनाओं में संलिप्त शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी किए गए लाखों के जेवरात और 02 मोटरसाइकिल बरामद

      दिनांक 18.03.2025 को वादी श्री चन्दन सिह गुसाई निवास बालाजी विहार जीतपुर नेगी रामपुर रोड हल्द्वानी की तहरीर अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी के घर का ताला तोड़कर 3.5 तोला सोना तथा 2.75 लाख नगदी चोरी करने के आधार पर *थाना हल्द्वानी* पर एफआईआर न० 88/2025 धारा 305 (ए) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* के निर्देशन द्वारा *श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण तथा *श्री राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी* के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। उक्त गठित टीमों द्वारा सीसीटीवी खंगालकर तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटना में संलिप्त शातिर चोर को *दिनांक 19.03.2025* को जीतपुर नेगी जंगल के अन्दर से मुक्त विश्वविद्यालय को जाने वाले बजरी रोड हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से चोरी के जेवरात भी बरामद किए गए।

पूछताछ:–

अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि उसने थाना मुखानी क्षेत्र से 02 स्कूटी चोरी की गयी है जिन्हें उसने स्टील फैक्ट्री कमलुवागांजा रोड खण्डहर में छिपायी है। उक्त संबंध में थाना मुखानी से सम्पर्क किया गया तो श्री विजय मेहता थानाध्यक्ष मुखानी द्वारा बताया गया कि थाना मुखानी क्षेत्र से दो स्कूटी चोरी हुई है जिनके संबंध में थाना मुखानी पर एफआईआर न0 74/25 व 75/25 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत है। थाना मुखानी से उ०नि० अवनीश मौर्य, उ०नि० विरेन्द्र चन्द, कानि० रविन्द्र खाती द्वारा थाना कोतवाली आकर अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि उसने थाना मुखानी क्षेत्र से 02 स्कूटी जो दिनांक 19.01.2025 व 11.03.2025 को चोरी करने तथा उन्हें स्टील फैक्ट्री कमलुवागांजा रोड खण्डहर में छिपाये जाने का अपराध स्वीकार किया गया। अभियुक्त की निशादेही पर थाना मुखानी क्षेत्र से उक्त एफआईआर न0 74/25 व 75/25 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित 02 स्कूटी 1-एक्टिवा होण्डा स्कूटी UK04AG-1899 व 2- नीले रंग की होण्डा एक्टिवा चेचिस न০ ME4JF913BMW275993 चोरी की बरामद हुई है। अभियुक्त को मा०न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ परिक्षेत्र की नवनियुक्त आईजी रिधिम अग्रवाल (IPS) ने ग्रहण किया पदभार, बतायीं प्राथमिकताएँ

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:–
मनीष कुमार पुत्र रंजीत राम निवासी प्रगतीशील कालोनी भगवानपुर तल्ला मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष।

अभियुक्त से बरामदगी
1. एक जोड़ी टॉप्स, एक अंगूठी पीलीधातु एफआईआर न० 88/2025 धारा 305(ए)/317(2)/331(4) बीएनएस कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल
2. एक्टिवा होण्डा स्कूटी UK04AG-1899 व संबंधित एफआईआर न० 74/25 धारा
303(2)/317(2) बीएनएस चालानी थाना मुखानी
3. नीले रंग की होण्डा एक्टिवा चेचिस न0 ME4JF913BMW275993 एफआईआर न0 – 75/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस- चालानी थाना मुखानी।

यह भी पढ़ें 👉  DPS हल्द्वानी की छात्रा दिव्यांशी का इस अहम अवार्ड के लिए हुआ चयन, देखें रिपोर्ट:-

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. एफआईआर न0 211/2021 धारा 380/411 भादवि – चालानी थाना मुखानी।
2. एफआईआर न0 173/22 धारा 380/411 भादवि – चालानी थाना मुखानी
3. एफआईआर न0 177/22 धारा 380/457/411 भादवि – चालानी थाना मुखानी
4. एफआईआर न0 178/22 धारा 380/457/411 भादवि – चालानी थाना मुखानी

यह भी पढ़ें 👉  देखें आज का राशिफल, शुभ अंक और उपाय

गिरफ्तारी टीम:–
▪️उ0नि0 गौरव जोशी- थाना हल्द्वानी।
▪️उ0नि0 अविनाश मौर्य थाना मुखानी।
▪️उ0नि0 विरेन्द्र चन्द थाना मुखानी।
▪️हे0कानि० दिगम्बर सनवाल थाना हल्द्वानी।
▪️हे0 कानि0 ललित श्रीवास्तव(SOG)
▪️कानि० संतोष बिष्ट(SOG)
▪️कानि० चंदन नेगी(SOG)
▪️कानि० अनिल टम्टा थाना हल्द्वानी
▪️कानि० रविन्द्र खाती थाना मुखानी
▪️कानि० चालक प्रदीप कुमार थाना हल्द्वानी

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस।

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823