उत्तराखंड
लालकुआं पुलिस कर रही ये काम, फिर बोले सीओ, जानें पूरा मामला, और देखें तस्वीरें
लालकुआं (नैनीताल)
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
नैनीताल जनपद के उच्च पुलिस अधिकारियों के निर्देश एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी और कोतवाल डीआर वर्मा की निगरानी में लालकुआं मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कोतवाली पुलिस, आईआरबी के जवान, यातायात पुलिस, महिला पुलिस एवं चीता पुलिस और 112 पुलिस सेवा पूरी तरह से मुस्तैद रही।
बताते चलें कि धनतेरस और दीपावली के उपलक्ष्य में लालकुआं में मुख्य मार्ग पर ही पूरा बाजार लगता है साथ ही बुद्ध बाजार (सब्जी बाजार) और पटाखों की दुकान के चलते बाजार में अत्यधिक भीड़ हो गई पुलिस ने स्थिति को पहले से ही भांप लिया था जिसके चलते लालकुआं की सभी अहम बिजी स्थानों पर बाकायदा पुलिस तैनात रही।
यहां बुध बाजार स्थल के पास पुलिस की 112 पुलिस सेवा, अग्निशमन सेवा एवं आईआरबी के जवान मुस्तैद रहे और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखी। वही व्यस्ततम स्टेशन तिराहे पर भी यातायात पुलिस और आईआरबी के जवान मौजूद रहे, मुख्य चौराहे की बात करें तो यहां पर भी कई पुलिसकर्मी, यातायात पुलिस की टीम मुस्तैद रही।
रेलवे फाटक बार-बार बंद होने के चलते और लालकुआं में बाईपास नहीं होने की वजह से लालकुआं मुख्य बाजार में स्थिति खराब हो जाती है और आवागमन करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
हालांकि पुलिस ने समस्या से निपटने के लिए पहले से ही मास्टर प्लान तैयार कर लिया था जिसकी वजह से लालकुआं मुख्य मार्ग पर ना तो जाम जैसी स्थिति बनी और ना ही आवागमन करने में लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बुध बाजार में लगी सब्जी बाजार, पटाखा बाजार और मेन रोड पर दुकानों में भारी भीड़ के चलते यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने का श्रेय पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी और कोतवाल डीआर वर्मा को इसलिए जाता है क्योंकि उनकी सूझबूझ से ही नगर की व्यवस्था और यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद बनी रही। इधर पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने बताया कि यहां मुख्य मार्ग पर धनतेरस और दीपावली त्यौहार की मद्देनजर काफी भीड़ बढ़ रहती है ऐसे में यातायात व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर तमाम संवेदनशील स्थानों पर यातायात पुलिस के जवान तैनात किया गए साथ ही कोतवाली पुलिस द्वारा नियमित गश्त भी की जा रही है इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी लगाया गया हैं।