उत्तराखंड
Lalkuan Breaking: 31st को लेकर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, किए चालान, देखें रिपोर्ट
लालकुआं
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
31st और स्थानीय निकाय चुनाव के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा निर्देश पर लालकुआं पुलिस ने होटलों ढाबों सहित रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान अनियमितता मिलने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की गई। अभियान कि जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकार दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा निर्देश पर 31st और स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया है जिसमें स्थानीय होटलों में चेकिंग की गई और अनियमितता मिलने पर कई लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निकाय चुनाव को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह से मुस्तैद है साथ ही नैनीताल उधम सिंह नगर के बॉर्डर सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट पर भी बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल और पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहा।