उत्तराखंड
Police News: इस अहम अभियान के तहत सीओ पिथौरागढ़ उतरे ग्राउंड जीरो पर, देखें रिपोर्ट:-
सीओ पिथौरागढ़ ने देर रात्रि तक स्वयं ग्राउण्ड जीरो पर रहकर अराजक तत्वों के विरूद्ध चलाया सघन चैकिंग अभियान
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अराजक तत्वों और शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में, विगत देर रात्रि तक सीओ पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी द्वारा स्वयं कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान, सीओ श्री जोशी ने रात्रि गश्त/ पैट्रोलिंग कर रही पुलिस टीमों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें चौकस रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी में सतर्क रहकर चोरी, लूट जैसी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का पूरा प्रयास करना चाहिए।
चेकिंग अभियान के दौरान, अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई और शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वाले लोगों को भी चिन्हित कर आवश्यक कदम उठाए गए।
इस अभियान का उद्देश्य पिथौरागढ़ जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाए रखना और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना है। पुलिस विभाग की ओर से नागरिकों से अपील की जाती है कि वे शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि के बारे में पुलिस को सूचित करें।
#pithoragarhpoliceuttarakhand
