उत्तराखंड
लालकुआं (आरटीआई से खुलासा) नगर पंचायत लालकुआं ने वार्ड नंबर 5 में राज्य वित्त मद से लगभग 15 लाख रुपए की लागत से बनाया सार्वजनिक शौचालय, देखें वीडियो
लालकुआं (नैनीताल)
रिपोर्ट:- शैलेंद्र कुमार सिंह
नगर पंचायत लालकुआं जनपद नैनीताल द्वारा विकास कार्यों की बात करें तो यह सभी नगर निकायों को पीछे छोड़ता हुआ नजर आता है, सिर्फ शौचालय के क्षेत्रों में बात करें तो भारी भरकम की लागत यानी 15 लाख रुपए की धनराशि खर्च करके यहां सुभाष नगर वार्ड नंबर 5 में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया है। यह पूरा मामला एक आरटीआई से उजागर हुआ, और पता चला कि लालकुआं नगर पंचायत द्वारा 15 लाख (लगभग) रुपए की लागत से एक शौचालय का निर्माण किया गया। वही आरटीआई मिलने के बाद पूरे मामले में यह पता चला कि गुरुद्वारा के पीछे बनाए गए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण एक यथा स्थान नहीं बल्कि धार्मिक स्थल गुरुद्वारा प्रांगण के अंतर्गत किया गया है। वहीं पूरे मामले पर जानकारी प्राप्त करनी चाही तो विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पता चला कि गुरुद्वारा प्रांगण के अंदर बने शौचालय में भारी अनियमितताएं सामने आ रही हैं।
बताते चलें कि लगभग 15 लाख रुपए की भारी-भरकम लागत खर्च करने के बावजूद यहां नाममात्र का काम किया गया क्योंकि गुरुद्वारा प्रांगण में बने शौचालय का जीर्णोद्धार करने के नाम पर 15 लाख रुपए नगर पंचायत प्रशासन ने खर्च कर डाले गए। जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा प्रांगण में बने शौचालय का टैंक पूर्व निर्मित था जो कि गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा बनाया गया था जिसके ऊपर दीवार खड़ी करके नगर पंचायत लालकुआं ने एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कर दिया जिसे आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक (14,1000/- रुपए लगभग) रुपए की लागत से बनाया गया। इतना ही नहीं शौचालय दो मंजिला जरूर है मगर सीवर टैंक पूर्व निर्मित था जिसके ऊपर सिर्फ शौचालय का निर्माण किया गया। बताते चलें कि नगर पंचायत द्वारा भारी-भरकम रकम सिर्फ शौचालय के नाम पर खर्च कर दी गई। मौके पर जानकारी ली गई तो पता चला कि किसी भी शौचालय या फिर बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन नहीं लगा है इतना ही नहीं घटिया क्वालिटी की शौचालय सीट का उपयोग किया गया है मगर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा भारी-भरकम रकम खर्च करने के बाद वाहवाही लूटने का काम किया जा रहा है पूरे मामले पर जानकारी लेने के पश्चात अन्य वार्ड का दौरा किया गया तो पता चला कि इतनी ही धनराशि में लगभग दो सौ पचास मीटर की बाकायदा सीमेंटेड रोड (सीसी रोड) का निर्माण किया गया है कई स्थानों पर सीसी रोड के साथ टाइल्स रोड भी बिछाई गई है।