उत्तराखंड
लालकुआं। राज्य स्थापना दिवस पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं, सरकार पर भी साधा निशाना
लालकुआं (नैनीताल)
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
उत्तराखंड राज्य के 22वें स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं नगर पंचायत लालकुआं के पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने सभी क्षेत्रवासियों और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य (तत्कालीन नाम उत्तरांचल) के रूप में वर्ष 2000 में 9 नवंबर को आज ही के दिन अस्तित्व में आया था। वही उन्होंने उत्तराखंड राज्य को अस्तित्व में लाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाले उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों और राज्य निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य के नागरिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से कांग्रेस की सरकार में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित किए गए। तत्कालीन एन डी तिवारी की सरकार में उत्तराखंड राज्य में सिडकुल की स्थापना की गई जो आज भी बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करता है। इसके अलावा दो-दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात भी कांग्रेस पार्टी की सरकार में प्रदेशवासियों को दी गई। उन्होंने कहा की राज्य बनने के बाद जब जब कांग्रेस पार्टी की सरकार सत्ता में काबिज हुई है तब तक विकास कार्यों के नए-नए आयाम स्थापित किए गए हैं। जबकि डबल इंजन की सरकार सभी मोर्चा पर विफल साबित हुई है और उत्तराखंड की जनता आज भी महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से त्रस्त है।