उत्तराखंड
लालकुआं। आखिर क्यों अपनी ही सरकार में धरना प्रदर्शन के बाद अब ज्ञापन देने को मजबूर हैं युवा मोर्चा लालकुआं के पदाधिकारी, पढ़ें ये खास रिपोर्ट:-
लालकुआं।
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
आखिरकार अपनी ही सरकार में भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम धरना प्रदर्शन से लेकर ज्ञापन देने को मजबूर है बावजूद इसके भारतीय जनता युवा मोर्चा की सुनवाई नहीं हो रही, तो आम जनमानस की सुनवाई हो ऐसी सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है।
गौरतलब है कि बीते वर्ष नवंबर से लेकर दिसंबर तक लगभग 29 दिनों तक भारतीय जनता युवा मोर्चा लालकुआं मंडल अध्यक्ष बॉबी सम्मल के नेतृत्व में नगर पंचायत लालकुआं के विरुद्ध कथित भ्रष्टाचार एवं वित्तीय अनियमितताओं की जांच एवं दोषियों पर कार्यवाही को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था।
जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट सहित कई पदाधिकारियों ने बॉबी सम्मल को आश्वासन दिया कि जल्द ही जांच समिति का गठन हो जाएगा मगर बॉबी सम्मल अपनी मांग पर डटे रहे और उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक जांच समिति गठित नहीं हो जाती तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इसी दौरान धरना प्रदर्शन को 16 दिसंबर के दिन विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने समाप्त करा दिया और आश्वासन दिया कि जांच समिति का गठन हो गया है।
और 15 दिन के भीतर नगर पंचायत के विरुद्ध जांच पूरी कर ली जाएगी और दोषियों पर कार्यवाही भी की जाएगी जिसके बाद भी बॉबी व उनकी टीम ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया मगर चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई कार्यवाही नहीं हुई तो फिर वह पुनः आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे। इधर अब पूरे प्रकरण को बीते 45 दिन से भी अधिक का समय बीत चुका है मगर जांच का कोई अता पता नहीं है ऐसे में खबरें प्रकाशित होने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा लालकुआं की टीम को अपनी ही सरकार में फिर से तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजना पड़ रहा है और जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की जा रही है।
ऐसे में अब सवाल यही उठता है कि आखिर भारतीय जनता युवा मोर्चा अपनी ही सरकार में धरना प्रदर्शन से लेकर ज्ञापन देने को बाध्य है मगर सुनवाई होती नहीं दिख रही है वही नगर पंचायत के विरुद्ध हल्ला बोल करने वाले युवा मोर्चा को लेकर नगर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है कि आखिर युवा मोर्चा के धरना प्रदर्शन का अंजाम आखिर क्या हुआ?
वही बात करें तो इसी वर्ष नगर निकाय चुनाव भी होने हैं और बीते दो कार्यकाल से भाजपा ने नगर पंचायत लालकुआं में जीत का मुंह नहीं देखा है ।
इधर युवा भाजपा नेता बॉबी सम्मल ने नगर पंचायत में विपक्ष में रहते हुए नगर पंचायत लालकुआं के कांग्रेस अध्यक्ष के शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया और अब जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग कर रहें हैं मगर सत्ता में रहते हुए भाजपा की डबल इंजन की सरकार क्या कार्यवाही करवा रही है यह अभी तक समझ से परे है।