उत्तराखंड
उत्तराखंड वन विभाग में इतने रेंजर बने एसडीओ, पढ़ें पूरी खबर
उत्तराखंड वन विभाग में रिक्त पड़े एसडीओ के पदों पर अब नियुक्ति हो सकेगी। वन विभाग में डीपीसी के बाद अलग-अलग वन प्रभागों में तैनात 29 रेंजर पदोन्नत हुए हैं।
लिस्ट में बैलपड़ाव व कालाढूंगी के रेंजर भी शामिल है।
वन विभाग में एसडीओ के पद खाली हैं। रामनगर में ही कार्बेट टाइगर रिजर्व व रामनगर वन प्रभाग में एसडीओ के पद खाली हैं। लंबे समय से रेंजर भी प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे। 24 मई को पदोन्नति कोटे के 31 पदों के सापेक्ष डीपीसी हुई थी। जिसमें से वन विभाग ने 29 रेंजर की पदोन्नति लिस्ट जारी कर दी है।
जिसमें बैलपड़ाव रेंजर संतोष पंत, कालाढूंगी रेंजर अमित कुमार ग्वासकोटी, गणेश चंद्र त्रिपाठी, शिशुपाल सिंह, रामकृष्ण मौर्य, भूपाल बिष्ट, जगमोहन सिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत, मनमोहन बिष्ट, सुभाष चंद्र वर्मा, खुशाल सिंह रावत, प्रदीप कुमार, स्पश्र काला, हेमचंद्र गहतोड़ी, रविंद्र पुंडीर, संदीपा शर्मा, हरीश नेगी, मयंक कुमार, मुकुल कुमार, पूनम सिलोड़ी, प्रशांत हिंदवान, ज्वाला प्रसाद, शिप्रा शर्मा, पूजा पयाल, शशि देव, रश्मि ध्यानी, तनुजा परिहार, किशोर नौटियाल, पूजा रावल का नाम शामिल है। सचिव विजय कुमार यादव के हस्ताक्षर से जारी लिस्ट में कहा गया है कि पदोन्नत रेंजर के तैनाती आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।