उत्तराखंड
लालकुआं। निकाय चुनाव में सामान्य सीट होने पर यहां के इस वरिष्ठ भाजपा नेता ने पेश की दावेदारी, कही ये बड़ी बात, देखें खास इंटरव्यू:-
लालकुआं।
सामान्य सीट होने पर वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला ने पेश की दावेदारी
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
नगर निकाय चुनावों में भले ही अभी कुछ महीनो का वक्त बाकी हो मगर भाजपा नेताओं ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला ने अपने कार्यालय पर जानकारी देते हुए बताया कि यदि इस बार नगर पंचायत लालकुआं की सीट सामान्य होती है तो वह अपने दावेदारी पेश करेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सामान्य सीट न होने की दशा में किसी अन्य आरक्षित सीट पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी उतारती है तो उसका भी वह पूरी तन्मयता के साथ समर्थन करेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि सामान्य सीट होने पर पार्टी आलाकमान और जनता ने उन पर भरोसा जताया तो वह पार्टी व जनता को निराश नहीं करेंगे साथ ही विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित करने का कार्य करेंगे।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि नगर पंचायत लालकुआं के आसपास की सटी कालोनियों को शामिल करके लालकुआं को नगर पालिका का दर्जा दिलाया जाएगा इसके अलावा जो भी रुके हुए विकास कार्य हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से पूरा करने का कार्य भी किया जाएगा। गौरतलब है कि वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला की लालकुआं नगर क्षेत्र में अच्छी खासी पैठ है और वह धार्मिक कार्यक्रमों से लेकर सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं साथ ही लोगों के सुख-दुख में भी उनका आना-जाना लगा रहता है।
खास बात यह है कि उनकी समाज के हर तबके में मजबूत पकड़ है ऐसे में यदि सामान्य सीट होती है और पार्टी हाईकमान हेमंत नरूला पर भरोसा जताता है तो निकाय चुनावों में भाजपा मजबूत स्थिति में रहेगी इस बात से इनकार भी नहीं किया जा सकता। फिलहाल सीट सामान्य होती है या आरक्षित यह स्पष्ट नहीं है फिर भी भाजपा नेताओं ने अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं।