उत्तराखंड
ग्राम पाडलीपुर के निवासियों ने एनएच पर लगाया जबरन हटाने का आरोप, मामला पहुंचा एसडीएम के दरबार
मोटाहल्दू। राष्ट्रीय राजमार्ग 109 की जद में आ रहे पाडलीपुर गांव के ग्रामीणों आज लालकुआं तहसील कार्यालय में एसडीएम मनीष कुमार सिंह की मध्यस्थता में एनएचआई के अधिकारियों के साथ वार्ता की गई। उक्त वार्ता लगभग 2 घंटे तक चली। जिसने एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा एसडीएम के सामने अपनी कागजी कार्यवाही प्रस्तुत की, वहीं पाड़लीपुर के ग्रामीण ने पुराने हाइवे निर्माण के नक्शे के साथ वर्ष 2012 में किए गए गजट के पत्राचार प्रस्तुत किए, जिसमें काफी त्रुटियां देखने को मिली लेकिन एनएच के अधिकारी इन सभी बातों का सटीक जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद बैठक में तय हुआ है कि एक बार पुनः उक्त भूमि की नपाई की जाएगी। अब आने वाले दिनों में राजस्व विभाग के साथ एसएलओ कार्यालय व एनएचआई की संयुक्त टीम द्वारा पाड़लीपुर गांव के आसपास की जमीन की पुनः पैमाइश किया जाना तय हुआ है।
वहीं उक्त वार्ता के दौरान पाड़लीपुर के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उन्हें जबरन हटाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन पुराने गजट में पाड़लीपुर गांव में सड़क का निर्माण नहीं होना था,पूर्व में गांव में जो घर हाईवे की जद में आ रहे थे, उन सभी भवन स्वामियों को मुआवजा भी दे दिया गया है। लेकिन अब पुरे एरिया का नया गजट कर लोगों को उजाड़ा जा रहा है।
वही लालकुआं विधायक प्रतिनिधि मुकेश दुम्का भी उक्त बैठक में मौजूद रहे उन्होंने कहा कि पाड़लीपुर के ग्रामीणों के साथ किसी भी हाल में अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और हर संभव प्रयास किया जाएगा कि लोगों का घर बचा रहे और हाईवे का निर्माण भी हो जाए। इस दौरान मुख्य रूप से एनएच अधिकारी मीनू, एचके जोशी, मोहित बोरा, डॉ बालम बिष्ट, विक्की पाठक, गगन जोशी, संजय शर्मा, गिरीश जोशी, मनोज बिष्ट, सुनील कुमार, खेम सिंह, संजय थापा, पंकज बिष्ट, जीवन बिरखानी, रेखा जोशी, कमला पाठक, पुष्पा मेहता, देवकी जोशी, तारा थापा, भगवती बिष्ट सहित तमाम लोग मौजूद थे।