उत्तराखंड
रुद्रपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष के फार्म हाउस पर बड़ी संख्या में उगे कमल के फूल, अब 401 फूलों से PM मोदी के लिए बन रही विशाल माला, भाजपा नेता डॉ सुरेश गंगवार ने दी जानकारी, देखें रिपोर्ट:-
प्रधानमंत्री मोदी के लिए 401 नेचुरल कमल की माला तैयारी।
- जिला पंचायत अध्यक्ष गंगवार के फार्म हाउस पर तालाब पर खिले कमल के फूल।
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर की जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार के फार्म हाउस के तालाब पर कुदरती कमल के फूल बड़ी संख्या में आये हैं। उत्तराखंड की सह प्रभारी एवम उत्तर प्रदेश के लखीमपुर की धोरहरा लोकसभा से दो बार की सांसद एवम भाजपा प्रत्याशी रेखा वर्मा के पक्ष में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रेखा वर्मा के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार उनके पति सुरेश गंगवार अभी कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए हैं इसे इत्तेफाक कहें या कुदरत का खेल जो भी है सत्य है।
आजकल गंगवार फार्म हाउस के तालाबों पर बड़ी संख्या में कमल के फूल आ गए है फार्म हाउस पर काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा दो दिन पहले भाजपा नेता डॉ सुरेश गंगवार को कमल के फूल खिलने की सूचना दी गई जिसके बाद उन्होंने अपने फार्म हाउस पहुंचकर कमल के फूल खिलने का जायजा लिया और उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की।
डॉ सुरेश गंगवार ने बताया कि प्रधानमंत्री के होने वाले रविवार के कार्यक्रम में 400 पार के नारे के साथ 401 नेचुरल कमल के ताजे फूलों की माला तैयार हो रही है हमारे तालाबों पर अचानक ही बड़ी संख्या में कमल के फूल आ गए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 401 कमल के नेचुरल फूलों की माला तैयार हो रही है लखीमपुर की धोरहरा लोकसभा सीट से सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी रेखा वर्मा जी द्वारा कार्यक्रम में स्वागत के दौरान प्रधानमंत्री को यह माला पहनाई जाएगी।