उत्तराखंड
रुद्रपुर (उत्तराखंड) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का खर्च, पांचो लोकसभा प्रत्याशियों के नाम ऐसे होगा दर्ज
रुद्रपुर (उत्तराखंड) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का खर्च, पांचो लोकसभा प्रत्याशियों के नाम ऐसे होगा दर्ज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीती 2 अप्रैल को रुद्रपुर स्थित मोदी मैदान से विजय शंखनाद रैली के माध्यम से जनता को सम्बोधित करने आये थे जिसमें उन्होंने लाखों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों सहित जनता को संबोधित किया था।
अब रैली के पश्चात निर्वाचन आयोग की एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वॉयड एन्ड सर्विलांस टीम) खर्च का आंकलन करने में जुट गई है जिसे उत्तराखंड के सभी पांचो भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों में बराबर बांटकर उनके खर्चों में जोड़ा जाएगा। इसके आकलन के लिए सभी व्यवस्थाओं की वीडियोग्राफी, कुर्सियों के साथ ही वाहनों के खर्च आदि की रिपोर्ट भी ले ली गई है।
मुख्य कोषाधिकारी डॉ पंकज कुमार शुक्ला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आयोग के निर्देश के अनुसार ही प्रत्याशियों की तरफ से चुनाव का खर्च किया जा रहा है जिसकी राशि का आकलन किया जाता है।
उन्होंने बताया कि बीती 2 अप्रैल को मोदी मैदान में विजय शंखनाद रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से ही प्रदेश की सभी पांचो लोकसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशियों का नाम लेकर संबोधन किया था जिसके बाद रैली का खर्च सभी पांचो प्रत्याशियों के चुनावी खर्च में बराबर जोड़ा जाएगा। रिपोर्ट तैयार करने के बाद इसे निर्वाचन आयोग के पास भी भेजा जाएगा।