उत्तराखंड
नैनीताल:- विकासखंड ओखलकांडा के सनवाल परिवार में फिर रचा इतिहास, देखें ये खास रिपोर्ट:-
नैनीताल:- विकासखंड ओखलकांडा के सनवाल परिवार में फिर रचा इतिहास, देखें ये खास रिपोर्ट:-
नैनीताल
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
जब धरातल पर उतरकर काम करता हो परिवार-तो पूरी जनता देती है उनका साथ, जी हां यह कहावत सिद्ध की है विकासखंड ओखलकांडा की ग्रामसभा बलना मटियाल के सनवाल परिवार ने,

यहां उन्होंने फिर से इतिहास को दोहराया है:- बात करते है, सनवाल परिवार की जिसमें एडवोकेट प्रकाश सनवाल के पिता स्व0 बिशन दत्त सनवाल ने सर्वप्रथम ग्रामसभा बलना मटियाला से वर्ष 2003 में ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी पर अपना पहला चुनाव लड़ा और जबरदस्त वोटों से जीत हासिल की क्योंकि उनका गहरा प्रभाव ग्रामीण जनता के बीच था।

उन्होंने अपना कार्यकाल 2008 में पूर्ण किया इसके बाद उनकी धर्मपत्नी मोहिनी देवी चुनाव मैदान में उतरीं और उन्होंने ने भी जन सहयोग के बदलौत वर्ष 2008 से लेकर 2014 तक ग्राम प्रधान के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।

हालांकि इसी बीच वर्ष 2014 में यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई फिर भी सनवाल परिवार अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए जनता के बीच उपस्थित रहा, जिसका परिणाम यह रहा की एडवोकेट प्रकाश सनवाल की भाभी खिला सनवाल ने जान सहयोग और अपर जनसमर्थन के बीच 2019 में ग्राम प्रधान का दायित्व संभाला और वर्तमान समय तक उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।

सीट सामान्य होने पर उनके बड़े भाई विपिन सनवाल मैदान में उतरे और ग्रामीण जनता ने फिर से सनवाल परिवार पर भरोसे जताते हुए उन्हें बंपर वोटों से जीत दर्ज कराई। वही नव निर्वाचित ग्राम प्रधान विपिन सनवाल का कहना है कि वह जनता के समर्थन को खाली नहीं जाने देंगे और पूर्व की भांति धरातल स्तर पर 24 घंटे जन सेवाओं को लेकर तत्पर रहेंगे।
