उत्तराखंड
(चुनाव BJP) महज 3 माह में ही जनता के हितैषी के रूप में लोगों के समक्ष पहुंच रहे जूनियर कोश्यारी, कहीं हो ना जाए भाजपा का बंटाधार?
लालकुआं
रिपोर्टर:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
3 महीने लालकुआं विधानसभा में घूमो और सीधे विधायक की तैयारी शुरू कर दो ऐसा ही वाक्य लालकुआं में देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि इस बार भाजपा के युवराज जूनियर कोश्यारी (दीपेंद्र सिंह कोश्यारी) लालकुआं विधानसभा में घूम रहे हैं और लगातार लोगों से मिलने का काम कर रहे हैं मगर पूरे 5 वर्ष में वह कहीं दिखाई नहीं दिए और किसी ने उनका नाम तक नहीं सुना। हालांकि अब वह है बड़े-बड़े एवं छोटे-छोटे होर्डिंग लगाकर खुद को जनता के बीच अपना नेता बताने की कोशिश कर रहे हैं इतना ही नहीं लालकुआं विधानसभा के अंतर्गत उनका आवास तक नहीं है जहां लोग उनसे जाकर अपनी फरियाद लगा सके।
उन्होंने स्पष्ट रूप से तो खुद को दावेदार घोषित नहीं किया है मगर लगातार लोगों से मिलने छोटी-छोटी सभाएं करने से कयास लगाए जा रहे हैं कि जूनियर कोश्यारी अपनी सियासी पारी लालकुआं विधानसभा से शुरुआत करने की तैयारी में है। अभी तक विधानसभा क्षेत्र में ना दिखने वाले दीपेंद्र सिंह कोश्यारी लोगों की मदद करते दिखाई दे रहे हैं साथ ही मुख्यमंत्री से भी लोगों को आर्थिक सहायता दिलवा रहे हैं हालांकि पूरे 5 वर्षों के अंतराल में वह दूर दूर तक दिखाई नहीं दिए। इतना ही नहीं कुछ गिने-चुने भाजपाई जो पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के करीबी हैं उन्हें जगह-जगह भ्रमण करवा रहे हैं वहीं स्थानीय जनता की बात करें तो उन्हें कोई लालकुआं विधानसभा का निवासी चाहिए जो यहां की भौगोलिक परिस्थिति एवं ज्वलंत समस्याओं को जानता हो और ऐसा विधानसभा का निवासी ही हो सकता है क्योंकि बाहरी या पैराशूट को क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी मिलने में ही काफी समय लग जाता है ऐसे में इतने कम समय में विधानसभा में पहुंचकर अपनी सियासी पारी खेलने की फिराक वाले नेताओं को जनता सबक सिखाना भी जानती है जैसा कि 2017 के विधानसभा चुनावों में भी किया था। गौरतलब है कि लालकुआं विधानसभा से भाजपा को सीट अगर अपने खाते में डालनी है तो किसी स्थानीय को ही चुनना पड़ेगा अन्यथा बाजी किसी और के हाथ भी जा सकती है।