उत्तराखंड
सितारगंज। जब्त प्रकाष्ठ को अवमुक्त कराने हेतु वन व्यवसायियों ने वन क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन
स्थान – खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर
जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा में एकजुट वन व्यवसायियों ने नाप खेत के जप्त प्रकाष्ठ को वन विभाग से अविलंब अवमुक्त कराने तथा आवश्यक दस्तावेज वापस करने की मांग को लेकर खटीमा वन क्षेत्राधिकारी महेश चंद्र जोशी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक वन व्यवसायियों द्वारा काश्तकारों से खरीदी गई लकड़ी को जुलाई माह में वन विभाग द्वारा जांच के उपरांत सीज कर जप्त कर लिया गया था
और उक्त प्रकाष्ठ को वन व्यवसायियों की सुपुर्दगी में देकर प्रकाष्ठ के आवश्यक दस्तावेज वन विभाग द्वारा ले लिए गए थे। वहीं प्रभागीय वन अधिकारी, उप प्रभागीय वन अधिकारी और वन क्षेत्राधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जांच पूरी होने के बाद प्रकाष्ठ व्यवसायियों को वापस कर दिया जाएगा। व्यवसायियों का आरोप है कि 6 माह बीत जाने के बाद भी प्रकाष्ठ व आवश्यक दस्तावेज रबन्ने आदि वापस नहीं किए गए जबकि प्रकाष्ठ की गुणवत्ता भी समाप्त होने के कगार पर है और व्यवसायियों का भारी नुकसान भी हो रहा है।
वहीं व्यवसाई गण स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रकाष्ठ काश्तकारों के खेत से खरीदी गई है। साथ ही व्यवसायियों ने समस्या का निवारण जल्द ना होने पर आंदोलन करने और न्यायालय की शरण में जाने की चेतावनी दी है। वहीं वन व्यवसाई पिंटू जोशी ने इस मामले बताया कि विभाग ने 6 महीने पहले हमारा प्रकाष्ठ जप्त कर लिया था और जांच के बाद प्रकाष्ठ वापस करने की बात कही गई थी। लेकिन अभी तक प्रकाष्ठ और आवश्यक दस्तावेज वापस नहीं किए गए। उन्होंने प्रकाष्ठ अविलंब वापस करने की गुहार लगाई।
वहीं इस मामले में खटीमा वन क्षेत्राधिकारी महेश चंद्र जोशी ने बताया कि जांच प्रगति पर है इस संबंध में काफी जांच पूरी हो चुकी हैं उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट और अभिलेख प्राप्त होने पर प्रभागीय और सक्षम स्तर से नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बाइट -1- पिंटू जोशी वन व्यवसाई खटीमा