उत्तराखंड
तो……इस उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी निकाल रही परिवर्तन यात्रा, जाने क्या है पूरा मामला
आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है जिसकी शुरुआत राज्य आंदोलनकारियों की भूमि एवं मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा खटीमा से हो रही है।
3 सितम्बर को खटीमा से कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा प्रथम चरण में प्रारंभ होगी जो विभिन्न विधानसभाओं में होते हुए 4 सितंबर को लालकुआं पहुंचेगी। परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए नगर कांग्रेस कमेटी लालकुआं कार्यालय में कांग्रेस जनों ने बैठक करते हुए रणनीति तैयार करने हेतु विचार विमर्श किया।
इधर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा ने बताया कि परिवर्तन यात्रा का मूल उद्देश्य भाजपा की जन विरोधी नीतियों से आम जनमानस को अवगत कराना है उन्होंने कहा कि 2022 में परिवर्तन होना तय है और जनता ने डबल इंजन की भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है ऐसे में 2022 में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी इसलिए परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है जिसमे कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी इसमें शिरकत करेंगे।
उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि साढ़े 4 साल के भाजपा सरकार के कार्यकाल में सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का काम किया गया है जबकि महंगाई अपनी चरम सीमा पर है, युवा बेरोजगार है, बेहतर चिकित्सा एवं शिक्षा का अभाव आज भी आम जनमानस झेलने को मजबूर है, विकास कार्य शून्य स्तर पर पहुंच चुके हैं।
उन्होंने लालकुआं विधानसभा में विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ना तो लालकुआं वासियों को उनकी भूमि का मालिकाना हक मिल पाया है और ना ही डबल इंजन की सरकार में बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाए गए हैं इसके अलावा बाईपास के निर्माण में भी क्षेत्र की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है। आईएसबीटी के मामले में भी डबल इंजन की सरकार ने जनता को धोखा देने का काम किया है वही शहीदों के अपमान में भी सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है क्योंकि शहीद लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी की स्मृति में बनने वाले शहीद मोहन नाथ गोस्वामी मिनी स्टेडियम के निर्माण में एक ईंट तक नहीं लग पाई है।
ऐसे में इन सभी क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी जनता के बीच में है और जनता ने मन बना लिया है कि इस बार परिवर्तन करना बेहद जरूरी है क्योंकि कांग्रेस सरकार में जनता का हित एवं विकास कार्य संभव है। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, जीवन कबडवाल, रवि शंकर तिवारी, फिरोज खान मौजूद रहे।