उत्तराखंड
हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा एवं चैत्र नवरात्रि के अवसर पर श्री राम मंदिर में हुई विशेष पूजा अर्चना
लालकुआं। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर श्री राम मंदिर में हुई विशेष पूजा अर्चना
लालकुआं
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा एवं चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर लालकुआं के 25 एकड़ रोड स्थित श्री राम मंदिर में मुख्य पुजारी पवन तिवारी ने यजमानों की मौजूदगी में विशेष पूजा अर्चना की।
इस मौके पर सुबह से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जानकारी देते हुए मुख्य पुजारी पवन तिवारी ने बताया कि आज का दिन सनातन धर्म के लिए बहुत बड़ा दिन होता है क्योंकि आज से ही हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का प्रारंभ होता है और चैत्र के नवरात्र भी प्रारंभ होने के साथ ही मंदिरों और घर-घर में लोग विशेष पूजा अर्चना करते हैं।
इस मौके पर मंदिर प्रांगण में भी विशेष पूजा अर्चना करते हुए सभी के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर कमेटी प्रबन्धन द्वारा आगामी 6 अप्रैल को यहां विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें सभी भक्त पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं। उन्होंने सभी सनातन धर्मावलंबियों से एकजुट रहने का भी आह्वान किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से बीएन शर्मा, संजय सिंह, देवकीनंदन गुप्ता, उमेश चंद्र तिवारी, हरीश नैनवाल, बालक राम वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, महेश कश्यप, ललित सिंह, पंचम लाल कश्यप सहित तमाम धर्म प्रेमी जनता मौजूद रही।

