उत्तराखंड
स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी को लेकर एक्शन मोड पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी, अधीनस्थों को दिए निर्देश
आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम, रक्षाबन्धन, जन्माष्टमी के अवसर पर नैनीताल पुलिस अर्लट
जनपद में थाना /चौकी पुलिस/ बम डिस्पोजल व डॉग स्क्वाड के द्वारा जगह-जगह की जा रही चैकिग।
वाहनों की चेकिंग करती नैनीताल पुलिस
प्रीति प्रियदर्शिनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों के द्वारा आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम, रक्षाबन्धन, जन्माष्टमी को सकुशल शांति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत के बैरियर टांडा बैरियर, सुभाषनगर बैरियर, चोगलिया, नैनीताल तिराहा कालाढुंगी, चौकी काठगोदाम, चौकी बारापत्थर, चौकी ज्योलीकोट, रूसी बाईपास बैरियर,धानाचुली बैण्ड, भीमताल बैरियर, खुटानी बैण्ड, भवाली बैरियर, हल्दूआं बैरियर, आमडण्डा बैरियर में सभी संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की गम्भीरता पूर्वक चैकिंग की गयी तथा सार्वजनिक स्थलों, सराय, होटल, धर्मशाला, सिनेमाहाल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, लाज, साइबर कैफे एवं भीड-भाड़ वाले स्थानों पर सघन चैकिंग करते हुये किरायेदारों व नौकरों का सत्यापन व होटलों रिसोर्ट , बस स्टेशन,रेलवे स्टेशन आदि को बम डिस्पोजल व डॉग स्क्वाड की टीम के द्वारा चैकिग की गयी इसके अतिरिक्त वर्तमान समय में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सुरक्षा व बचाव हेतु जनता को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं मास्क,का प्रयोग करने हेतु जनता को जागरूक किया गया।