उत्तराखंड
ऐसे हत्थे चढ़ा पुलिस के स्मैक तस्कर”मुकदमा दर्ज।
मुकेश कुमार
लालकुआ कोतवाली पुलिस ने हल्दूचौड़ से वाहन चैकिंग के दौरान बजाय सिटी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे युवक को 10.88 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताते चले कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे हैं नशे के अभियान के तहत लालकुआ कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई की है।
इधर कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गये युवक की पहचान मोहम्मद राशिद वार्ड नंबर 9 बोरिग गली थाना किच्छा ऊधम सिंह नगर के रूप में हुई पुलिस ने आरोपी युवक से हुई पूछताछ का हवाला देते हुए बताया कि वह स्मैक को यूपी के बरेली से खरीदकर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए क्षेत्र में युवाओं को बेचने के लिए लाया था कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी तारा सिंह राणा,कास्टेबल रमेश नाथ,गोविंद सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।