उत्तराखंड
काग्रेंस एससी विभाग के बिंदुखत्ता ब्लाक महासचिव बने सूरज जगरिया” जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य सौपी जिम्मेदारी।
मुकेश कुमार
लालकुआं काग्रेंस एससी विभाग के जिलाध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने संगठन का विस्तार करते हुए युवा नेता सुरज जगारिया को बिन्दूखत्ता ब्लॉक महासचिव की जिम्मेदारी सौपी है।
बताते चलें कि लालकुआ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस अपनी सियासी जमीन मजबूत बनाने के लिए विभिन्न संगठनों में युवा चेहरों व सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगे ला रही है इस क्रम में काग्रेंस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने बिन्दूखत्ता निवासी युवा नेता सुरज जगारिया को बिन्दूखत्ता ब्लॉक महासचिव को बनाया है वही सूरज जगारिया के महासचिव बनाये जाने पर काग्रेंस कार्यकत्र्ताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।
वही युवा नेता सुरज जगारिया ने काग्रेंस एससी विभाग का बिन्दूखत्ता ब्लॉक महासचिव बनाये जाने पर जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य एवं काग्रेंस शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस परिवार में हर समाज का पूरा सम्मान होता है। कांग्रेस गरीब-कमजोर व दबे कुचले लोगों की आवाज हमेशा से उठाती रही है ।उन्होंने ने बढ़ती महंगाई व बेलगाम होती बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया कहा यह सरकार पूंजीपतियों की है, जिसे गरीबों की समस्या से कोई लेना देना नहीं।उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है तब से अनुसूचित जाति वाले क्षेत्रों का विकास पूरी तरह ठप पड़ गया है तथा प्रदेश में दलित समाज पर अत्याचार की घटनाएं आम हो गई हैं उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता समझ चुकी है। देश में महगाई चरम पर है, युवा बेरोजगारी की कगार पर खड़े हैं। जनता को राहत देने के बजाय भाजपा सरकार उत्तराखंड में अपने मुख्यमंत्री बदलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आना तय है। इसके लिए एससी विभाग के कार्यकर्ताओं को अभी से कांग्रेस को विजयी बनने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन ब्लॉक स्तर से लेकर नगरीय क्षेत्रों तक मजबूती के साथ अपना काम करेगा।