उत्तराखंड
दून एक्सप्रेस सहित दस ट्रेनें 22 जून से 3 जुलाई तक रहेंगी निरस्त, जाने कौन-कौन सी ट्रेनें हूँगी प्रभावित
रेलवे प्रशासन बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रूट के तीन स्टेशनों के बीच डबलिंग पूरी कर ली है। खेतासराय, मेहरावां और महगांवा स्टेशन की रेल डबलिंग को कमीशन करने के लिए रेलवे नान इंटरलाकिंग करेगा।
इस कारण 24 जून से तीन जुलाई तक इस रूट पर ब्लाक होगा। जिस वजह से 10 ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
ट्रेन 13009 (हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस अपने आरंभिक स्टेशन हावड़ा से 21 जून से दो जुलाई तक निरस्त रहेगी। इस कारण यह ट्रेन 22 जून से तीन जुलाई तक लखनऊ नहीं आएगी। वापसी में 13010 डाउन योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस आरंभिक स्टेशन से 23 जून से चार जुलाई तक निरस्त रहेगी। यह ट्रेन 24 जून से पांच जुलाई तक लखनऊ नहीं आएगी।
इसी तरह 18103 टाटानगर- अमृतसर एक्सप्रेस 23, 28 और 30 जून को निरस्त रहेगी। वापसी में 18104 अमृतसर-टाटानगर एक्सप्रेस 25 व 30 जून और दो जुलाई को लखनऊ नहीं आएगी। ट्रेन 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस 25 जून और दो जुलाई को जबकि 15116 दिल्ली -छपरा एक्सप्रेस 26 जून व तीन जुलाई को निरस्त रहेगी।
इसी तरह ट्रेन 14017 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रसे 24 जून और एक जुलाई को 14018 आनंद विहार टर्मिनल- रक्सौल एक्सप्रेस 23 और 30 जून को, 14235 वाराणसी – बरेली एक्सप्रेस और 14236 बरेली – वाराणसी एक्सप्रेस 25 जून से तीन जुलाई तक संचालित नहीं की जाएगी। ट्रेन 15934 अमृतसर- न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 25 जून व दो जुलाई को लखनऊ-अयोध्या कैंट-अकबरपुर की जगह परिवर्तित मार्ग लखनऊ -प्रतापगढ़ -वाराणसी होकर चलेगी।
स्रोत इंटरनेट मीडिया