उत्तराखंड
प्रशासन कि नाक के नीचे चल रहा है कोतवाली क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार” गहरी नींद में प्रशासन।
मुकेश कुमार
लालकुआ के निकटवर्ती हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के तमाम गांवों में आजकल बेरोकटोक मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। रोजाना मिट्टी से लदे दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों से मिट्टी निकाली जा रही हैं।
प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अनजान बना हुआ है। इसके चलते हर रोज राजस्व की क्षति हो रही है। हालांकि भूतल एवं खनन विभाग का स्पष्ट आदेश है कि बगैर परमिशन और रायल्टी जमा किए बिना मिट्टी का खनन नहीं किया जा सकता किन्तु यह आदेश यहां बेरोकटोक मिट्टी खनन कर रहे माफियाओं के लिए कोई मायने नहीं रखता हैं।
हालांकि उपजाऊ भूमि से अवैध मिट्टी खनन को रोकने के लिए जिलाधिकारी के अलावा तहसील स्तर पर तैनात उप जिलाधिकारी तहसीलदार और संबंधित थाने को भी जिम्मेदारी दी गई है। बावजूद इसके आखिरकार किसकी शह पर यह खेल चल रहा है यह सोचनीय विषय है।सूत्रों की माने तो हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के जयपुर बीसा चेकपोस्ट के पास से प्रतिदिन दर्जनों टैक्टर ट्रालियों से बेरोकटोक मिट्टी खनन किये जाने से पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।