उत्तराखंड
तीसरी लहर को लेकर केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट, ये है मुख्य वजह
केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को कई राज्यों में बढ़ रहे कोरोना मामलों एवं आने वाले त्योहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना को लेकर पाबंदियां लगाने एवं त्योहारों के मौके पर भीड़ जमा ना हो इसके लिए कारगर कदम उठाए क्योंकि देश के केरल सहित कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। बता दें कि अगस्त माह में ही मोहर्रम, ओणम, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, सितंबर माह में गणेश चतुर्थी, और अक्टूबर महीने में दुर्गा पूजा जैसे त्यौहार है ऐसे में भीड़ जुटना लाजमी है जो एक सुपर स्प्रेडरबइवेंट बन सकते हैं और कोराना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं ऐसे में राज्य सरकारों को सलाह दी गई है कि स्थानीय प्रतिबंध लागू करके भीड़ को एकत्र होने से रोका जाए। बताते चलें कि गृह मंत्रालय द्वारा 29 जून को जारी किए गए आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत संक्रमण को रोकने के लिए अब इस अधिनियम को लागू किया जा सकता है।