उत्तराखंड
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के प्रदेश अध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात”
देहरादून रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य लगातार लालकुआ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात कर लालकुआ विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें उन्होंने बागजाला को नगर पंचायत बनाने और स्थानीय सेचुरी पेपर मिल से निकलने वाले गंदे नाले को भूमिगत करने साथ ही विधानसभा क्षेत्र हल्दूवानी के दमुआढूंगा स्थित डाँ भीमराव अम्बेडकर विघालय कि वित्तीय स्वीकृति करने तथा आईएमसी अनुदेशक राजकीय आईटीआई द्वारा निकाले गए 50 कर्मचारियों को वापस काम पर लेने कि भी मांग रखी गई
उन्होंने बताया कि सेचुरी पेपर मिल के गंदे नाले को भूमिगत करना बहुत जरुरत है जिसे गम्भीर बिमारियों से लोगों को निजात मिल सके उन्होंने गौलापार के बागजाला क्षेत्र के खस्ताहाल संपर्क मार्ग का निर्माण करने का अनुरोध किया इस पर सीएम ने इसके लिए शीघ्र निर्माण करने का आश्वासन दिया वहीं सीएम ने सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने का आश्वासन दिया है।इस मौके पर खेम चंद्र ,महेश चंद्र, मनीष आर्य, मनोज कुमार आर्य, गजेंद्र लाल,मौजूद रहे।