उत्तराखंड
लालकुआं। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी द्वारा लगाया गया एनएसएस का सात दिवसीय शिविर हुआ संपन्न।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी द्वारा लगाया गया एनएसएस का सात दिवसीय शिविर हुआ संपन्न।
लालकुआं।
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी कैंपस के तत्वाधान में ग्राम सभा जयपुर खीमा में लगाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर संपन्न हुआ।
इस मौके पर एनएसएस के छात्र छात्राओं को समाज के प्रति जागरूक करने, रोड सेफ्टी, पर्यावरण, साइबरक्राइम, रक्तदान जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। बतौर कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अखिलेश पांडे ने बताया कि यहां आयोजित किया गया सात दिवसीय शिविर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है जिसमें बच्चों को सभी प्रकार की एक्टिविटी सिखाई गई ताकि वह समाज के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक बनकर कार्य करें।
इस शिविर को संपन्न कराने में स्थानीय ग्राम प्रधान सीमा पाठक का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने बताया कि यह सौभाग्य की बात है कि उनकी ग्राम सभा में राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर लगा जिसमें उन्होंने छात्र छात्राओं को समाज की विभिन्न जानकारियां दी साथ ही साइबर क्राइम एवं पर्यावरण के प्रति भी छात्र छात्राओं को जागरूक किया। इस मौके पर उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
वही समापन दिवस के अवसर पर पहुंचे हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज सोमेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना सिर्फ पुलिस से चालान बचाने के लिए नहीं बल्कि खुद की सेफ्टी लिए होता है इसलिए सभी को हेलमेट पहनना चाहिए और यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।
उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया और हमेशा सतर्क रहने के लिए कहा साथ ही किसी अनजान व्यक्ति से बात ना करें और OTP ना शेयर करने की जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को वीडियो कॉलिंग से हो रहे फ्रॉड के बारे में भी अवगत कराया और हमेशा सतर्क रहने की सलाह दी।
इस दौरान सात दिवसीय शिविर में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं के चेहरे प्रशस्ति पत्र पाकर खुश दिखाई दिए और छात्र छात्राओं ने कहा कि वह इस शिविर के माध्यम से कई बेहतरीन जानकारियां हासिल करके जा रहे हैं और यह जानकारियां वह अपने आस-पड़ोस, मित्र बंधु एवं परिवार के सदस्यों के साथ साझा करेंगे और समाज में एक जिम्मेदार नागरिक के प्रति अपनी भूमिका निभाएंगे।