उत्तराखंड
(लालकुआं बड़ी खबर) यहां हुई दो वाहनों की जबरदस्त टक्कर, मौके पर पहुंची लालकुआं पुलिस ने संभाली कमान
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
(बड़ी खबर लालकुआं) सब्जी बाजार के पास नेशनल हाईवे 109 पर हाईवा और एक ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई गनीमत यह रही कि चालक परिचालक को कोई चोट नहीं आई, इस दौरान नेशनल हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराया और गाड़ी मालिकों से संपर्क किया। जिसके बाद गाड़ी मालिक ने मौके पर पहुंचकर अपने वाहन को हटाया हालांकि हाईवा स्टार्ट नहीं होने के चलते तत्काल मौके से नहीं हटाया जा सका। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे पर लालकुआं से हल्दूचौड़ की तरफ एक ट्रक संख्या UK 04 CB 1691 जा रहा था तो वही हाईवा संख्या UK 04 CB 1206 हल्दूचौड़ से लालकुआं की ओर जा रहा था कि हाईवा ओवरटेक करते हुए ट्रक से जा भिड़ा। हाईवा ओवरलोड RBM लदा हुआ था जिसकी वजह से हाईवा के तुरंत ब्रेक नहीं लग सके और उसकी टक्कर ट्रक से हो गई। हालांकि गनीमत यह रही कि चालक परिचालक को चोटें नहीं आई मगर गाड़ियों में अच्छा खासा नुकसान हो गया। हाईवा के गलत तरह से चलाए जाने और ओवर लोड की वजह से सब्जी बाजार के पास बड़ा हादसा होते होते रह गया। बता दें कि यहां बड़ी संख्या में सब्जी विक्रेता अपनी दुकान लगाते हैं यदि कोई भी वाहन पलट जाता तो बड़ी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था।