उत्तराखंड
लालकुआं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिंदुखत्ता अध्यक्ष पुष्कर दानू ने की प्रेस वार्ता, सरकार पर साधा निशाना, देखें इंटरव्यू:-
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह।
लालकुआं (नैनीताल)
बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुष्कर दानू ने काररोड में प्रेस वार्ता का आयोजन किया इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी में हो रहे विस्तार की जानकारी दी और कहा कि पार्टी को संगठन स्तर पर मजबूत बनाने के लिए कार्यकारिणीयों का विस्तार किया जा रहा है जिस के क्रम में बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में भी 50 से अधिक कांग्रेसजनों को संरक्षक बनाया गया है।
इस दौरान उन्होंने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को तानाशाह पूर्ण तरीके से संसद की सदस्यता खत्म करवाने का कार्य भाजपा की सरकार ने किया है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता को भाजपाई पचा नहीं पा रहे हैं इसलिए षड्यंत्र के तहत इस प्रकार का कृत्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा राहुल गांधी एक मजबूत नेता है और आगामी चुनावों में जनता इसका प्रमाण वोट के रूप में देगी। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महंगाई सातवें आसमान पर है तो वही बेरोजगारी की समस्या किसी से छुपी नहीं है ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी आम जनमानस का विकल्प बन चुकी है और इसके परिणाम जल्द सामने आएंगे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के कार्यकाल पर भी हमला बोला और कहा की क्षेत्र की जनता को सिर्फ गुमराह किया गया है बल्कि धरातल पर विकास कार्य शून्य हैं उन्होंने शहीद मोहन नाथ गोस्वामी मिनी स्टेडियम एवं बिंदुखत्ता राजस्व गांव का उदाहरण देते हुए कहा कि इन मामलों पर सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से साफ जाहिर होता है कि सरकार को जन सरोकारों से कोई मतलब नहीं है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, गिरधर बम, लक्ष्मण धपोला, पवन बिष्ट, चंदन बोरा सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।