उत्तराखंड
लालकुआं। यहां बारिश में छाता लेकर चले तो आ सकती है बड़ी मुसीबत….
लालकुआं। यहां बारिश में छाता लेकर चले तो आ सकती है बड़ी मुसीबत
लालकुआं (नैनीताल)
आमतौर पर बरसात में छाता लेकर आवागमन करना सामान्य बात है मगर लालकुआं और आसपास जिन स्थानों पर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया गया है उन स्थानों पर छाता लेकर चलना किसी दुर्घटना को दावत देने से कम नहीं है। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लालकुआं इंस्पेक्टर तरुण वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि बरसात के मौसम में विद्युत लाइन युक्त रेल पटरी पर छाता लेकर ना चले यदि ऐसा कोई करता है तो वह विद्युत करंट की चपेट में आ सकता है उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन पर चलना ही गैरकानूनी है (चिन्हित स्थानों को छोड़कर) साथ ही जिन स्थानों पर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया गया है वहां छाता लेकर चलना मुसीबत को दावत देना है। क्योंकि बरसात के मौसम में करंट का खतरा बना रहता है इसलिए उन्होंने आवागमन करने वाले लोगों से अपील की है कि किसी भी सूरत में रेल पटरी पर छाता लेकर ना चलें।