उत्तराखंड
लालकुआं। सांतवें दिन जिंदगी की जंग हारा विशाल, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, पुलिस तीन को भेज चुकी है जेल, देखें रिपोर्ट:-
लालकुआं। बीते बुधवार को दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक 23 वर्षीय युवक विशाल शर्मा पुत्र कमलेश्वर शर्मा निवासी 25 एकड़ वर्कर कालोनी लालकुआं आज राममूर्ति हॉस्पिटल बरेली में इलाज के दौरान सातवें दिन जिंदगी के जंग हार गया। विशाल के सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई थी वह घटना के बाद से ही होश में नहीं आ पाया था। मामले की सूचना जैसे ही क्षेत्र में पहुंची तो हर तरफ कोहराम मच गया वहीं घर में मौजूद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। हालांकि पुलिस ने नामजद तीन युवकों को गिरफ्तार कर मारपीट की सुसंगत धाराओं के अलावा धारा 307/34 की बढ़ोतरी करते हुए उन्हें घटना के अगले दिन ही जेल भेज दिया है। राम मूर्ति हॉस्पिटल से विशाल का शव जैसे ही 25 एकड़ वर्कर कॉलोनी पहुंचा तो यहां सैकड़ो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी इस दौरान मृतक की मां, पिता, बहन और भाई सहित रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल था। हर कोई परिवार को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान परिजनों ने पुलिस से कहा कि युवकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए साथ ही जिन लोगों का नाम घटना में नहीं आ पाया है उनके खिलाफ भी नामजद कार्रवाई होनी चाहिए तभी वह अपने पुत्र को अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम ले जाएंगे। कई घंटे की मशक्कत के बाद मौके पर टीम के साथ पहुंचे कोतवाल डीआर वर्मा ने पीड़ित परिवार से कहा कि पुलिस मामले को लेकर पहले से ही संवेदनशील है और तहरीर के आधार पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर दी है वही जो भी सुसंगत धाराएं बढ़ाई जानी होगी उसपर पुलिस आवश्यक कार्यवाही जरूर करेगी किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद परिजन शांत हुए और शाम को मुक्तिधाम लालकुआं में ले जाकर अपने पुत्र का विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया।