उत्तराखंड
लालकुआं। भारतीय सेना के लिए चलाए जा रहे इस अभियान से जुड़े विधायक मोहन सिंह बिष्ट, पढ़ें ये खास रिपोर्ट:-
लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट स्वयं सुरक्षा अभियान से जुड़ गए हैं उन्होंने स्वयं सुरक्षा अभियान का फार्म भरकर विधिवत सदस्यता ली।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए स्वयं सुरक्षा अभियान के प्रमुख एवं संस्थापक रजनीश पांडे ने बताया कि सैनिकों के सम्मान में स्वयं सुरक्षा अभियान के तहत आर्मी के अकाउंट में ₹1 प्रतिदिन के हिसाब से लोग सहयोग करते हैं जिसकी विधिवत रूप से क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट को भी फार्म भरकर स्वयं सुरक्षा अभियान में सदस्यता दिलाई गई है।
उन्होंने बताया कि जब सेना है तभी हम हैं और सेना के बिना देश अधूरा है इसलिए सेना का मनोबल बढ़ाने और उसे सशक्त एवं मजबूत करने के लिए हर भारतवासी को एकजुट होना होगा और इसी संकल्प के साथ स्वयं सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अब तक सैकड़ों लोग सदस्यता ले चुके हैं और सिर्फ ₹1 प्रतिदिन लोगों के खाते के माध्यम से भारतीय सेना के खाते में भेजा जा रहा है इसके लिए बाकायदा केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में भारतीय सेना का खाता भी उपलब्ध कराया गया है।
अब विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने भी सदस्यता ली है। वहीं विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वयं सुरक्षा अभियान के संस्थापक रजनीश पांडे द्वारा किया जा रहा यह कार्य सराहनीय है क्योंकि भारतीय सेना के जवान बॉर्डर पर दिन-रात निस्वार्थ भाव से देश की रक्षा के लिए तैनात रहते हैं और उनका मनोबल बढ़ाया जाना अति आवश्यक है इससे पूर्व में सैनिकों को राखी भेजने के कार्यक्रम में भी वह शामिल हो चुके हैं और उन्होंने स्वयं सुरक्षा अभियान की सदस्यता ली है।
उन्होंने कहा है कि सभी भारतीयों को एकजुट होकर सेना को इसी प्रकार से सशक्त और मजबूत करना है यदि हर व्यक्ति ऐसा करेगा तो हमारी सेना और अधिक मजबूत होगी साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ेगा उन्होंने स्वयं सुरक्षा अभियान के सभी सदस्यों को इस कार्य के लिए धन्यवाद प्रेषित किया है और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐ दीं हैं।