उत्तराखंड
लालकुआं। राष्ट्रीय पदक विजेता भावना व कार्तिक पहुंचे लालकुआं, क्षेत्रवासियों ने ढोल नगाड़ों से किया स्वागत
लालकुआं:- केरल के कोच्चि में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में बिंदुखत्ता के घोड़ानाला निवासी भुवन जोशी की पुत्री भावना जोशी ने रजत पदक व नंदन बोरा के पुत्र कार्तिक सिंह बोरा ने कांस्य पदक जीत कर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है। दोनो खिलाडियों का आज लालकुआं पहुंचने पर क्षेत्रवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
नैनीताल जिला जूडो एसोसिएशन के सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाडियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। जिसमें से भावना ने रजत व कार्तिक ने कांस्य पदक जीता है। दोनो ही खिलाड़ी बिंदुखत्ता के घोड़ानाला स्थित चाइल्ड सेक्रेड पब्लिक स्कूल में अध्ययन करते है। उन्होने बताया कि भावना जोशी के प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ के केडी सिंह बापू स्टेडियम में होने वाली लीग जूडो वुमन राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयन किया गया है। उत्तराखंड जूडो एसोसिएशन के महासचिव सतीश शर्मा, नैनीताल जिला जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत बल्लभ पांडे व सचिव दिनेश कुमार समेत तमाम गणमान्य लोगों ने विजेता खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।