उत्तराखंड
लालकुआं। पंचतत्व में विलीन हुआ पत्रकार उमेश पंत का शरीर, जन्मदिन के दूसरे दिन दुनिया को कहा अलविदा, अपने पीछे छोड़ गए भरा पूरा परिवार
पंचतत्व में विलीन हुआ पत्रकार उमेश पंत का शरीर, अंतिम समय मे भी विधायक मोहन सिंह बिष्ट द्वारा अस्पताल में दिए गए थे बेहतर इलाज के निर्देश, मगर तब तक हो चुकी थी काफी देर:-
लालकुआं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उमेश पंत का लंबी बीमारी के बाद वह जिंदगी के जंग हार गए और उनका निधन हो गया। विदित रहे कि कोरोना काल के बाद से ही उनका स्वास्थ्य खराब होना शुरू हो गया था जिसके बाद से उनकी दवाइयां चल रही थी जिसके बाद कुछ हद तक उन्हें राहत मिली मगर स्थिति ज्यादा लंबे समय तक सामान्य नहीं बन पाई और सुशीला तिवारी चिकित्सालय में उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली। जिसके बाद उनके शव को वार्ड नंबर 4 आजाद नगर स्थित उनके आवास पर लाया गया जहां परिवार में चीख-पुकार मच गई और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी जिसके बाद परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने एकत्र होकर स्थानीय मुक्तिधाम ले जाकर उनका अंतिम संस्कार किया इस दौरान उनके बड़े भाई बसंत पंत ने अपने भाई को मुखाग्नि दी और इसी के साथ उनका शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। बताते चलें कि आज उन्हें सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराने हेतु त्वरित चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए विधायक मोहन सिंह बिष्ट द्वारा चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए थे। उमेश पंत अपने पीछे अपने बूढ़े माता-पिता, अपनी पत्नी एवं एक बेटा और एक बिटिया को छोड़कर दुनिया को अलविदा कह गए। उमेश पंत के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से विधायक मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व ग्राम प्रधान इंदर सिंह बिष्ट, चेयरमैन लालचंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, पवन चौहान, सभासद दीपक बत्रा, हेमंत पाण्डे, राजकुमार सेतिया, नारायण सिंह बिष्ट, आशीष भाटिया, तारा पांडे, प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह, डीजीपी के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु पाराशर, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश जोशी, राजेश नेगी, रमाकांत पंत, उमेश राणा, रंजीत बोरा, दीप जोशी, मोहन जोशी, जीवन गोस्वामी, संजीव मीणा, अजय उप्रेती, सतीश कुमार, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, महामंत्री सचिन गुप्ता, राकेश बत्रा, अजय अनेजा, राहुल दुम्का, जीवन पाण्डे, हर्ष रावत, योगेश शर्मा, भूपेंद्र रावत, मुकेश कुमार, योगेश दुम्का, प्रमोद बमेटा, भुवन प्रसाद, जफर अंसारी, मजाहिर खान, राहुल प्रजापति, मुन्ना अंसारी, अंकित शाह, पंकज सक्सेना आदि शामिल रहे।