उत्तराखंड
लालकुआं। यहां ई-साइकिल स्टोर का हुआ शुभारंभ, पहुंचे वर्ल्ड साइकिल ट्रैवलर प्रदीप राणा……
लालकुआं। यहां प्राची ई-साइकिल स्टोर का हुआ शुभारंभ
लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र पश्चिमी राजीव नगर, नियर शिव मंदिर बिन्दुखत्ता क्षेत्र में प्राची ई-साइकिल स्टोर का शुभारंभ स्टोर स्वामी हरीश सिंह सामंत और मुख्य अतिथि वर्ल्ड साइकिल ट्रैवलर प्रदीप राणा ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
ई-साइकिल स्टोर के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वर्ल्ड साइकल ट्रैवलर प्रदीप राणा ने कहा कि साइकिल चलाना सेहत के लिए अच्छा होता है साथ ही पर्यावरण का भी संतुलन बना रहता है क्योंकि पेट्रोल और डीजल वाले वाहनों की वजह से बड़े पैमाने पर प्रदूषण बढ़ा है ऐसे में लोकल स्तर पर साइकिल की बदौलत भयंकर प्रदूषण से भी छुटकारा मिल सकता है साथ ही शरीर का स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहता है। उन्होंने बताया कि वह वर्ल्ड साइकल ट्रैवलर है और विश्व शांति हेतु निरंतर यात्रा करते रहते हैं। उन्होंने अफ्रीकी देशों के अलावा जापान, सिंगापुर जैसे देशों की भी साइकिल से यात्रा की है इसके अलावा वह सेंट्रल एशिया में अब प्रतिभाग करेंगे।
वही कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भी स्टोर स्वामी हरीश सिंह सामंत को इस स्वरोजगार की शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर मुख्य रूप से हल्दूचौड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक बहुगुणा, भाजपा युवा मोर्चा लालकुआं के पूर्व अध्यक्ष बॉबी सम्मल, प्रदीप राणा, हरीश सामंत, अशोक अधिकारी, गोविंद सामंत, दीपक सुयाल, कमल पांडे, प्रकाश दानू, तारा सिंह नेगी, बलवंत सिंह खोलिया, वीरेंद्र बोरा, संजय शाह, संजय गोस्वामी, सचिन सिंह, डिगर सिंह, दुर्गा सिंह आदि मौजूद रहे।