उत्तराखंड
लालकुआं। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के एनएसएस कैंप का ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने किया शुभारंभ, ये भी रहे मौजूद
एनएसएस कैंप का शुभारंभ
लालकुआं।
रिपोर्ट:- शैलेंद्र कुमार सिंह।
निकटवर्ती क्षेत्र बे रीपड़ाव स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हल्द्वानी केंपस द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का शुभारंभ जयपुर बीसा ग्राम सभा के सभागार में हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जयपुरबीसा की ग्राम प्रधान सीमा पाठक एवं समाजसेवी कीर्ति पाठक मौजूद रहे।
इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश पांडे द्वारा जागरूक किया गया। वहीं ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने छात्र-छात्राओं को समाज के प्रति जागरूक करने का काम किया इस दौरान साइबर क्राइम से कैसे बचें इस पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया एवं छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक रहने को भी कहा गया।
वही छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में कहा कि ऐसे शिविर में जाने से जागरूकता मिलती है साथ ही अपने आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी साफ-सफाई से लेकर रक्तदान के प्रति जागरूक किया जा सकता है।
कार्यक्रम 7 दिन तक चलेगा जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को अपने आसपास साफ-सफाई, रक्तदान से लेकर विभिन्न विषयों पर समाज हित के प्रति जागरूक किया जाएगा।
सीमा पाठक, ग्राम प्रधान।
डॉ अखिलेश पांडे, कार्यक्रम अधिकारी।
रुद्राक्ष अग्रवाल, एनएसएस स्टूडेंट।
अंशिका, एनएसएस, स्टूडेंट।