उत्तराखंड
लालकुआं। धामी सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर “एक साल-नई मिसाल” के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला ने कही ये बात…..
लालकुआं।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पंतनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी सलाहकार समिति के सदस्य हेमंत नरूला ने अपने कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर वार्ता की।
इस दौरान उन्होंने सरकार के “एक साल-नई मिसाल” के बारे में कहा कि धाकड़ धामी के मजबूत फैसलों की बदौलत उत्तराखंड सरकार विकास के नए आयाम स्थापित करने का काम कर रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में समान नागरिक संहिता कानून को लेकर कमेटी का गठन किया गया है जिस पर तेजी से काम चल रहा है, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए प्रदेश में 1202 मोबाइल टावर स्वीकृत किए गए हैं साथ ही बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का शिलान्यास किया जा चुका है।
वही भाजपा सरकार धर्मांतरण के खिलाफ प्रदेश में सख्त धर्मांतरण कानून लागू कर चुकी है। इसके अलावा महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण और राज्य आंदोलनकारियों के लिए 10% आरक्षण का प्रावधान भी धामी सरकार ने किया है जो सराहनीय कदम है। हेमंत नरूला ने आगे जानकारी देते हुए बताया की राजस्व क्षेत्र में नियमित पुलिस की व्यवस्था करना भी सरकार का एक बड़ा कदम है तो वही पेपर लीक मामलों से परेशान युवाओं को इस समस्या से निजात दिलाते हुए देश का सबसे सख्त नकल कानून राज्य में लागू करवाने का काम भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ही किया है। उन्होंने बताया कि अभी 4 वर्ष का समय बाकी है ऐसे में सरकार आने वाले भविष्य में विकास कार्यों के और नए आयाम स्थापित करने का काम करेगी उन्होंने कहा कि इन्ही विकास कार्यों के बलबूते भविष्य में फिर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।