उत्तराखंड
लालकुआं। देशभक्ति, सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों के बीच SB पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव संपन्न, केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ
लालकुआं। देशभक्ति, सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों के बीच S B पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव संपन्न, केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ।
लालकुआं।
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
निकटवर्ती क्षेत्र राजीव नगर बंगाली कॉलोनी में श्री राम मंदिर के सामने स्थित एसबी पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव रंगारंग, सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों के बीच शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ।
इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नैनीताल लोकसभा से सांसद एवं केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सरस्वती वंदना के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया और विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति सहित कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट भी कार्यक्रम में पहुंचे और प्रस्तुति दे रहे छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई की। वहीं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने विद्यालय की तारीफ करते हुए कहा कि यहां प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात कई छात्र अन्य बड़े विद्यालयों में गए हैं जिससे इस विद्यालय का ही नहीं बल्कि क्षेत्र का भी नाम रोशन हुआ है अपने संबोधन में उन्होंने बेटियों की साक्षरता पर जोर देते हुए कहा कि आज मोदी सरकार के कार्यकाल में बेटियां आए दिन नई ऊंचाइयों को छूने का काम कर रही है और यह भाजपा सरकार की बदौलत ही संपन्न हो पाया है। उन्होंने यहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही बेहतर शिक्षा के लिए विद्यालय के अध्यापकों को भी बधाई दी। कार्यक्रम में पहुंचे सेंचुरी पेपर मिल के वरिष्ठ अधिकारी अरुण प्रकाश पांडे एवं एसके बाजपेई को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा को भी विद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। वार्षिक उत्सव समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावकगण एवं क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ रंगारंग एवं देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई भी की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय सिंह, बिमल सिंह मनराल, ममता भटनागर, शिवानी तिवारी, नेहा चौधरी, नाजिस, अरुण सक्सेना, हेमा शर्मा, निधि पांडे, रबिया सहित विद्यालय स्टाफ के तमाम लोग मौजूद रहे।