उत्तराखंड
लालकुआं (नैनीताल) नैनीताल दुग्ध संघ में हुए हादसे की स्थिति नियंत्रण में, दिल्ली से आ रही तकनीकी विशेषज्ञों की टीम, अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दी जानकारी:-
लालकुआं (नैनीताल) नैनीताल दुग्ध संघ में हुए हादसे की स्थिति नियंत्रण में, दिल्ली से आ रही तकनीकी विशेषज्ञों की टीम
लालकुआं
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं में रात्रि लगभग 1:00 बजे अमोनिया गैस के रिसाव होने की वजह से कारखाना परिसर में हड़कंप मच गया स्थानीय कर्मचारियों की सूझबूझ से गैस की चपेट में आने वाले श्रमिकों को फौरन हल्द्वानी के विभिन्न चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत अब नियंत्रण में है। इधर मामले पर जानकारी देते हुए दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि घटना रात्रि की है फिर भी स्थिति पर काबू पा लिया गया है और घायलों का इलाज कराया गया है। उन्होंने कहा प्लांट कई वर्षों पुराना है जिसकी वजह से ऐसी स्थिति बनी फिर भी जांच के लिए दिल्ली से तकनीकी विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है जो सभी तथ्यों की बारीकी से जांच करेगी। उन्होंने आगे कहा कि वह दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा से जल्द मुलाकात कर घटना से अवगत कराएंगे साथ ही नए प्लांट के लिए धनराशि स्वीकृत हो इसके लिए भी वार्ता करेंगे। इस दौरान उन्होंने सभी दुग्ध उपभोक्ताओं का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने सप्लाई के लिए लगभग 3 घंटे इंतजार किया उन्होंने कहा फिलहाल सप्लाई सुचारू रूप से जारी है जबकि उक्त प्लाट को बंद किया गया है।