उत्तराखंड
कोतवाली पुलिस ने हटाया सड़क से अतिक्रमण “कांटे दुकानदारों के चालान।
लालकुआ नगर कि मुख्य सड़क पर दुकानदारों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया अभियान के तहत ही पुलिस द्वारा सड़़क से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया तथा कई दुकानदारों के चालान भी काटे वही पुलिस ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई इसे लेकर दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति रही।
यहां कोतवाली के बरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश कुमार सागर के नेतृत्व में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पुलिस ने नगर कि मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाया तथा दुकानदारों के चालान भी काटे पुलिस ने दुकानदारों को अपने दुकान के सामान को सड़क तक नहीं फैलाने की चेतावनी दी। वही ठेले, खोमचे वालों को स्थायी रूप से सड़क ना काबिज करते हुए घूम फिरकर अपना सामान बेचने की नसीहत दी। इस दौरान सड़क पर खड़े बेतरतीब दुपहिया वाहन स्वामियों को वाहन खड़ा न करने की सख्त हिदायत दी वही मुख्य बजार से गौलारोड तक पुलिस ने अवैध अतिक्रमण हटवाया। इधर रोहताश कुमार सागर ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद यदि पुन: उसी स्थान पर अतिक्रमण पाया गया तो अतिक्रमणकारी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही। बता दें कि सड़क पर अतिक्रमण के चलते वाहनों का चलना मुश्किल हो जाता है तथा हमेशा जाम कि स्थित बनी रहती हैजिससे लोगों को परेशानी होती थी पुलिस के इस अभियान से लोगों ने राहत महसूस की है। अभियान में काफी पुलिस बल मौजूद रहा।