उत्तराखंड
इस नेता कि बढ़ती लोकप्रियता से विरोधियों मची हलचल”चुनाव में बड़े उलटफेर की आशंका”
मुकेश कुमार
उत्तराखंड प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सहित अन्य दलों के राजनेताओं ने अपनी गतिविधियां अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में तेज कर दी हैं, इसी क्रम में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रबल दावेदार पवन चौहान की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है पवन चौहान आज के जैसा नाम बन चुका है जिन के दरबार में विरोधी भी हाजिरी लगाते हुए देखे जा सकते हैं, उनके यहां हर तबके एवं हर वर्ग का व्यक्ति पहुंचकर अपनी फरियाद लगाता है और उनके फरियाद पूरी भी होती है, हालांकि मौजूदा समय में यहां विधायक नवीन दुम्का के अलावा हल्द्वानी के हीरानगर निवासी प्रदीप बिष्ट एवं जल्द ही लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अपने आवास में गृह प्रवेश करने जा रहे हेमंत द्विवेदी और लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन एवं कद्दावर भाजपा नेता पवन चौहान चुनाव मैदान में है, ऐसे में यहां भारतीय जनता पार्टी में दावेदारों के गणित को समझने के साथ-साथ चुनावी तैयारियों में भी खासा दिलचस्प देखने को मिल रही है। स्थानीय लोगों की माने तो उन्हें विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत का ही व्यक्ति चाहिए जबकि दो दावेदारों को छोड़कर अन्य लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से बाहर के दावेदार हैं जिसमें से चुनावों से ठीक पहले एक दावेदार ऐसे भी हैं जो हल्दूचौड़ क्षेत्र में अपना आवास बनाकर जनता में विधानसभा के स्थानीय निवासी के तौर पर अपने आप को पेश करने की तैयारी में लगे हैं वही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अपने प्रदीप बिष्ट अपने नैनीताल जिले के महत्वपूर्ण दायित्व को निभाने के साथ- साथ लालकुआं विधानसभा से भी ताल ठोक रहे हैं और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तमाम क्षेत्रीय भाजपा पदाधिकारी उनके इर्द-गिर्द दिखाई दे रहे हैं। इधर विधायक नवीन दुम्का तो मैदान में हैं ही, वहीं पवन चौहान भी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। हालांकि ऐसे में पार्टी आलाकमान किस पर दांव खेलती है यह देखने में दिलचस्प होगा।