उत्तराखंड
लालकुआं (बड़ी खबर) अपनी ही सरकार में बेगाने हुए युवा मोर्चा के नेतागण, नगर पंचायत भ्रष्टाचार प्रकरण में हो रही किरकिरी, अब उठाया ये कदम…..
लालकुआं
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
भारतीय जनता युवा मोर्चा लालकुआं द्वारा नगर पंचायत लालकुआं में कथित भ्रष्टाचार एवं वित्तीय अनियमितताओं को लेकर किए गए धरना प्रदर्शन के बाद अभी तक कोई कार्यवाही होती नहीं दिखाई दे रही है जिससे भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी खफा दिखाई दे रहे हैं।
युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बताते चलें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्कालीन अध्यक्ष बॉबी सम्मल के नेतृत्व में नगर पंचायत लालकुआं में वित्तीय एवं भ्रष्टाचार के खुलासे की मांग को लेकर 17 नवंबर से लेकर 16 दिसंबर तक तहसील लालकुआं के बाहर 29 दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक मोहन सिंह बिष्ट एवं अन्य नेताओं द्वारा जांच समिति का गठन किया गया।
जिसमें तहसीलदार, मुख्य कोषाधिकारी एवं सहायक अभियंता नामित किए गए थे हालांकि 15 दिन के भीतर रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए आवश्यक कार्यवाही करनी थी मगर अब तक 45 दिन से भी अधिक समय बीत जाने के बाद मामला ठंडे बस्ते में है। ऐसे में युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की मांग की है जिस पर अजय भट्ट ने जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इधर भारतीय युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को अपनी ही सरकार में नेताओं के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं जिससे क्षेत्र में हास्यपद जैसी स्थिति बनी हुई है जिससे खफा युवा मोर्चा ने वृहद आंदोलन की चेतावनी दी है।