उत्तराखंड
कुमाऊं के पर्वतीय जनपदों में गहरा सकता है सब्जी व दैनिक उपयोग की वस्तुओं का संकट, ये है मामला
हल्द्वानी। कुमाऊं के पर्वतीय जनपद पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर में सब्जी के अलावा दैनिक उपयोग की वस्तुओं का संकट गहरा सकता है जिसकी मुख्य वजह देवभूमि ट्रक ओनर्स यूनियन संयुक्त मोर्चा द्वारा की जा रही हड़ताल है।
देवभूमि ट्रक ओनर्स यूनियन संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में पुलिस व सीपीयू की मनमानी के खिलाफ हड़ताल की जा रही है और आंदोलनकारियों ने रानीबाग तिराहे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है ऐसे में अगर हड़ताल समाप्त नहीं हुई तो पूरे कुमाऊं में इसका असर देखने को मिल सकता है। फिलहाल आंदोलनकारियों से पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी वार्ता कर रहे हैं मगर अभी तक बात नहीं बनी है।
इधर व्यापारी संगठनों ने भी ट्रक यूनियन को अपना समर्थन दे दिया है। ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के चलते लगभग 300 वाहन पहाड़ नहीं चढ़ सकेंगे यदि हड़ताल जारी रही तो आने वाले दिनों में पर्वतीय जिलों में सब्जी से लेकर खाद्यान्न संकट एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं का संकट गहरा सकता है यदि ऐसा हुआ तो इन जनपदों में महंगाई बढ़ने की भी संभावना है फिलहाल भाजपा के पदाधिकारी एवं पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी आंदोलनरित लोगों से वार्ता कर रहे हैं मगर अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है।
ट्रांसपोर्टरों एवं कारोबारियों का कहना है कि कोरोना काल की वजह से आम जनमानस पहले से ही परेशान है वही पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालान से कारोबारी व ट्रांसपोर्ट परेशान हो चुके हैं।