उत्तराखंड
बिंदुखत्ता और हल्दूचौड़ के इन चिरागों से जगमग हुआ नैनीताल जनपद, पढ़ें गर्वित करने वाली ये खास खबर……
लालकुआं।
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के संजय नगर प्रथम निवासी साक्षी कार्की ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 92.60% फ़ीसदी अंक लाकर नैनीताल जनपद में टॉप किया है साथ ही बिंदुखत्ता और नैनीताल जनपद का नाम रोशन करने का काम किया है। साक्षी कार्की ने हिंदी में 89, अंग्रेजी में 100, गणित में 87, भौतिक विज्ञान में 98 और केमिस्ट्री में 89 अंक प्राप्त किए हैं उन्होंने 500 में से कुल 463 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में 22वीं रैंक हासिल की है।
बताते चलें कि साक्षी कार्की के पिता जगदीश कार्की विद्युत विभाग में कार्यरत हैं जबकि माता कमला देवी हाउसवाइफ हैं। साक्षी कार्की ने इंटरव्यू में जानकारी देते हुए बताया कि वह है आदर्श इंटर कॉलेज संजय नगर में पढ़ती हैं उन्होंने विद्यालय में ही पढ़ाई की है और बाहर से कोचिंग भी नहीं ली उन्होंने लगातार मेहनत की जिसमें उनके गुरुजनों माता पिता एवं परिवार के सभी सदस्यों का योगदान रहा है तभी उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है उन्होंने अपने गुरुजनों एवं माता-पिता व परिवार के सभी सदस्यों का धन्यवाद प्रकट किया है।
जबकि उनके पिता जगदीश कार्की ने कहा कि उनकी लड़की शुरू से ही पढ़ाई में होनहार रही है और वह अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए सदैव तत्पर हैं। इधर हल्दूचौड़ निवासी शिवांग मेलकानी ने हाईस्कूल की परीक्षा में नैनीताल जनपद में टॉप किया है उन्होंने हिंदी में 96, अंग्रेजी में 91, गणित में 98, विज्ञान में 99, सामाजिक विज्ञान में 93, कंप्यूटर इंफॉर्मेशन में 67 नंबर प्राप्त किए हैं।
शिवांग हल्दूचौड़ के ही खष्टी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र हैं उनका सपना भविष्य में इंजीनियर बनने का है उन्होंने प्रदेश में 17वीं रैंक हासिल की है वह 95.40% अंक के साथ नैनीताल जनपद में प्रथम आए हैं उन्होंने 500 में से 477 अंक प्राप्त किए हैं। शिवांग के पिता रमेश मेलकानी यहां एक स्थानीय स्टोन क्रेशर में काम करते हैं जबकि उनकी माता राधा मेलकानी हाउसवाइफ है शिवांग ने बताया कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्हें विद्यालय के गुरुजनों से लेकर माता-पिता और सभी सगे संबंधियों का आशीर्वाद मिला जिसकी बदौलत उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है वहीं शिवांगी की माता राधा मेलकानी ने इंटरव्यू में कहा कि वह अपने बेटे की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उसके पढ़ाई लिखाई के लिए हमेशा सकारात्मक रहने के लिए प्रेरित भी करते हैं।
इसके अलावा बिंदुखत्ता निवासी विशाल जोशी ने नैनीताल जनपद में हाईस्कूल की परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है उन्होंने हिंदी में 95, अंग्रेजी में 87, गणित में 100, विज्ञान में 98, सामाजिक विज्ञान में 96 अंक प्राप्त किए हैं विशाल जोशी घोड़ानाला स्थित चाइल्ड सेक्रेड हार्डस्कूल के विद्यार्थी हैं।
उन्होंने प्रदेश में 18वीं रैंक हासिल की है उनके 500 में से कुल 476 नंबर आए हैं जिसके साथ ही उन्होंने कुल 95.20% अंक हासिल किए विशाल ने भी अपने विद्यालय के गुरुजनों अपने माता-पिता एवं पढ़ाई में प्रेरित करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया है उन्होंने अपना कैरियर स्पोर्ट्स में बनाने की सोच रखी है फिलहाल वह पढ़ाई की ओर ध्यान देना चाहते हैं।