Connect with us

उत्तराखंड

काम की खबर। इस नंबर से आ रहा है कॉल, तो हो जाएं सावधान, वार्ना…..

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने एक बार फिर यूजर्स को ऑनलाइन होने वाले स्कैम व फ्रॉड को लेकर सतर्क किया है। हाल ही में जारी की गई एक एडवायजरी में वॉट्सऐप यूजर्स को एक खास नंबर से कॉल आने पर एलर्ट होने के लिए कहा गया है।

DoT ने कहा कि लोगों के पास अनजान नंबर से कॉल आ रहे हैं जिसमें फंसकर लोग फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं।

इस नबंर से कॉल आने पर सतर्क

यह भी पढ़ें 👉  उम्मीद या अंधविश्वास। सांप के काटने से मर गया युवक, जिंदा करने की उम्मीद में किया ये काम

ये कॉलर्स मोबाइल यूजर्स को यह कहकर धमकाते हैं कि उनके नंबर का गलत इस्तेमाल कुछ गैरकानूनी गतिविधियों में किया जा रहा है। कॉल पर स्कैमर्स खुद को सीबीआई अधिकारी होने का दावा करते हैं और कहते हैं कि उनके नाम पर कुछ इलीगल पैकेज प्राप्त हुआ है। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद पैसे एंठने का होता है। DoT ने कहा कि यूजर्स को +92-xxxxxxxxxx जैसे विदेशी नंबर्स से कॉल आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं (नैनीताल) सेंचुरी पेपर मिल में श्रमिक संगठनों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस

भूलकर भी न करें ये मिस्टेक

दूरसंचार मंत्रालय ने मोबाइल यूजर्स को चेतावनी दी है कि साइबर अपराधी ऐसी कॉल के माध्यम से साइबर अपराध/वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए धमकी देने/पर्सनल जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं। आगे कहा गया है कि DoT अपनी ओर से किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। DoT ने कहा कि यूजर्स को ऐसे कॉलर्स के पास पर्सनल जानकारी भूलकर भी नहीं शेयर करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं (नैनीताल) सेंचुरी पेपर मिल में श्रमिक संगठनों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस

स्पैम कॉल रिपोर्ट कैसे करें?

अगर आपके पास भी ऐसे स्पैम कॉल आते हैं तो इन्हें संचार साथी पोर्टल sancharsathi.gov.in की चक्षु-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस पर इन्हें रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी कॉल कर सकते हैं।

स्रोत im

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823