उत्तराखंड
लालकुआं (बड़ी खबर) निकाय चुनाव को लेकर इस पार्टी ने तैयारियां की शुरू, यहां हुई अहम बैठक, लालकुआं सहित सभी निकायों में अपने दम पर लड़ेगी चुनाव…
- आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनाव की तैयारियां की शुरू।
लालकुआं।
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
इसी वर्ष होने वाले निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने जमीनी स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में पार्टी के आला नेताओं ने नगर पंचायत लालकुआं के वार्ड नंबर 3 में पहुंचकर एक सभा का आयोजन किया जिसमें संगठन को मजबूत करने के साथ ही निकाय चुनाव में वार्ड मेंबर एवं चेयरमैन पद पर चुनाव लड़ाए जाने को लेकर आपसी विचार विमर्श किया।
यहां अपने संबोधन में प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं कालाढूंगी विधानसभा की प्रभारी मंजू तिवारी ने संयुक्त रूप से अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा समय में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है तो वहीं पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने सरकार बना कर इतिहास रचने का काम किया है।
इसके अलावा गुजरात और गोवा जैसे प्रदेशों में भी आम आदमी पार्टी के कई विधायक हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है क्योंकि केजरीवाल की नीतियों से आम जनमानस खुश है।
दोनों ने अपने संयुक्त बयान में आगे कहा कि केंद्र में एवं उत्तराखंड राज्य में भाजपा की सरकार में लगातार पेपर लीक की घटनाएं सामने आ रही हैं तो वही युवा पर लाठीचार्ज करने का काम किया जा रहा है मगर रोजगार के नाम पर सिर्फ महंगाई और बेरोजगारी देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने किया है।
वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी मोहल्ला क्लिनिक जैसी सुविधाएं देकर आम जनता को काफी हद तक मदद पहुंचाने का काम कर रही है इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए इस बार उत्तराखंड के सभी निकायों में आम आदमी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।
वही पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे चंद्रशेखर पांडे ने कहा कि लालकुआं में बैठकों का दौर प्रारंभ कर दिया गया है और यहां सभी 7 वार्डो में वार्ड मेंबर एवं चेयरमैन पद पर आम आदमी पार्टी का कैंडिडेट चुनाव लड़ेगा और जीतेगा भी उन्होंने भी केजरीवाल की नीतियों को जनहित की नीति करार देते हुए कहा कि अब जनता आने वाला समय आम आदमी पार्टी का होगा। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नैनीताल जिला अध्यक्ष राजीव लोचन भी मौजूद रहे।